Advertisement

'कोहली का सभी टेस्ट नहीं खेलना तय था, पर ये रोमांचक सीरीज होगी'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली जनवरी में पिता बनने जा रहे विराट कोहली के तीन टेस्ट मैचों से बाहर रहने के फैसले से हैरान नहीं हैं.

India tour of Australia (Reuters) India tour of Australia (Reuters)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • जनवरी में पिता बनने जा रहे विराट कोहली
  • BCCI ने कोहली को पितृत्व अवकाश दिया है
  • वह पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट जाएंगे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली जनवरी में पिता बनने जा रहे विराट कोहली के तीन टेस्ट मैचों से बाहर रहने के फैसले से हैरान नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर तसल्ली जताई कि यह स्टार खिलाड़ी बाकी प्रारूपों में सारे मैच खेलेगा.

कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में माता-पिता बनने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने कोहली को पितृत्व अवकाश दे दिया है और वह 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद भारत लौट जाएंगे. 

Advertisement

सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी हॉकली ने कहा कि कोहली का टेस्ट सीरीज से बाहर रहना लगभग तय था, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेल सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब से उन्होंने पिता बनने की घोषणा की, तभी से यह संभावना जताई जा रही थी.’ 

उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि विराट तीन वनडे, तीन टी20 और पहला टेस्ट खेलेंगे. हमें इसका सम्मान करना चाहिए कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं.’

देखें: आजतक LIVE TV 

हॉकली ने कहा कि दोनों टीमों में इतने सितारे हैं कि यह सीरीज काफी रोमांचक होगी. उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में खेले थे, जिसे भारत ने जीता था. यह भी काफी रोचक सीरीज होगी.’
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement