Advertisement

कोरोना की चपेट में आए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी, जोकोविच की रिपोर्ट पॉजिटिव

जोकोविच ने टेस्ट करवाया था, जिसमें पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

Novak Djokovic Novak Djokovic
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. जोकोविच ने टेस्ट करवाया था, जिसमें पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जोकोविच ने इसी साल 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था. बता दें कि जोकोविच ने क्रोएशिया में प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जहां कई टेनिस खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके बाद जोकोविच ने अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह भी कोरोना से संक्रमित हैं.

Advertisement

युवी ने T10 फॉर्मेट को माना सबसे मुश्किल, कहा- हम बूढ़े हो रहे और खेल तेज हो रहा

यह टूर्नामेंट पुराने यूगोस्लाविया में आने वाले देशों में खेला जाना था. सर्बिया के बेलग्रेड में टूर के पहले दिन स्टेडियम खचाखच भरे थे. एटीपी ने पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों और स्टाफ के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है. एटीपी ने कहा है कि वह जब 14 अगस्त को दोबारा टूर की शुरुआत करेगी तो अलग-अलग तरह के प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपाय लागू करेगी और साथ ही नए मेडिकल प्रावधानों को लागू करेगी ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

कोहली को याद आए अनुष्का संग छुट्टियों के दिन, शेयर किया ये फोटो

ब्रिटेन के डेन इवांस ने जोकोविच को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि उन्हें ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक के कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए. यह दोनों खिलाड़ी एड्रिया टूर के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण में आए थे.

Advertisement

इससे पहले टेनिस दिग्गज ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्राइकी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद क्रोएशिया में इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया. इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण के फाइनल में नोवाक जोकोविच को रूस के आंद्रे रूबलेव से खेलना था.

खचाखच भरे स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन जोकोविच के भाई ने कराया था. इसकी आलोचना भी हुई थी कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन नहीं किया गया. टूर्नामेंट में खेलने वाले सर्बिया के ही विक्टर ट्रॉइकी ने भी बताया कि वह और उनकी गर्भवती पत्नी दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ट्रॉइकी दो चरण की प्रतियोगिता के पहले चरण में बेलग्राद में जोकोविच के खिलाफ खेले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement