Advertisement

हॉकी WC: भारत सीधे क्वार्टर फाइनल में, कनाडा को 5-1 से रौंदा

पूल-सी के मैच में भारत के लिए ललित उपाध्याय ने दो गोल दागे. मेजबान टीम ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया और इसके बाद बेल्जियम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था.

फोटो- हॉकी इंडिया फोटो- हॉकी इंडिया
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

भारतीय टीम ने हॉकी विश्व कप के पूल-सी के अपने आखिरी मैच में जीत हासिल कर सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में भारत ने कनाडा को 5-1 से मात दी. भारतीय टीम अब 13 दिसंबर को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी.

अपने पूल में भारत के तीन मैचों से सात अंक हो गए और उसने शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था, जबकि उसने अपना दूसरा मुकाबला बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ खेला था.

Advertisement

भारत ने अपने पूल में तीन मैचों में 12 गोल किए हैं, जबकि तीन गोल खाए हैं. बेल्जियम के भी तीन मैचों से सात अंक हैं. बेल्जियम ने नौ गोल किए हैं और चार गोल खाए हैं. इस तरह गोल अंतर से भारत पहले स्थान पर है. कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीन-तीन मैचों में एक-एक अंक लेकर क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रहीं.

बेल्जियम और कनाडा को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मुकाबले जीतने होंगे, जबकि पूल सी से दक्षिण अफ्रीका की टीम एलिमिनेट हो गई है.

मैच रिपोर्ट-

बहरहाल, भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में अधिक से अधिक समय तक गेंद को अपने पास रखने का प्रयास करते हुए पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. भारत को 10वें मिनट में यह पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत सिंह की कोशिश को कनाडा के डिफेंस में खड़े खिलाड़ी ने खारिज कर दिया. हालांकि दूसरी कोशिश में हरमनप्रीत सफल रहे.

Advertisement

12वें मिनट में ही भारतीय टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इसे भुनाने में कोई गलती न करते हुए हरमनप्रीत ने गोल दागकर मेजबान टीम का खाता खोल दिया. अगले ही मिनट में भारत को एक और पीसी मिला, लेकिन कनाडा ने इसे असफल कर दिया. कनाडाई टीम किसी भी तरह से दूसरा गोल नहीं खाना चाहती थी. ऐसे में उसने दूसरे क्वार्टर भारतीय टीम को गोल नहीं करने दिया.

तीसरे क्वार्टर की अच्छी शुरुआत करते हुए कनाडा ने 39वें मिनट फ्लोरिस वान सन ने मैदानी गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. आखिरी मिनट में मंदीप ने ललित उपाध्याय को पास किया, लेकिन ललित उसे गोल पोस्ट तक नहीं पहुंचा सके. अपनी इस गलती को चौथे क्वार्टर में सुधारते हुए भारत ने 46वें मिनट में गोल कर दिया. टीम के लिए यह गोल चिंग्लेसाना सिंह ने किया, जिसके दम पर भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल की.

इसके बाद ललित ने तीसरे क्वार्टर की अपनी गलती को सुधारते हुए 47वें मिनट में भारत के लिए गोल किया और उसे 3-1 से आगे कर दिया.लभारत को इस बार चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला और इसे बेहतरीन तरीके भुनाते हुए अमित रोहिदास ने 51वें मिनट में गोल कर टीम को 4-1 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत ने 57वें मिनट में ललित की ओर से दागे गए एक और गोल के दम पर कनाडा के खिलाफ 5-1 से बढ़त हासिल की और आखिरी मिनट में भारत को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत इस पर गोल नहीं कर पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement