Advertisement

हार के बाद हुए विवाद पर आनंद ने कहा- इसे भूलकर आगे बढ़ने का समय

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि कई खिलाड़ियों से एक साथ हो रही ऑनलाइन चैरिटी प्रतियोगिता में व्यवसायी निखिल कामथ के खिलाफ उनकी हार के बाद हुए विवाद को खत्म करके आगे बढ़ने का समय आ गया है.

Vishwanathan Anand (Getty) Vishwanathan Anand (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • आनंद ने ट्वीट किया- आगे बढ़ने और इस मामले को खत्म करने का समय आ गया है
  • कामथ ने ऑनलाइन चैरिटी मैच के दौरान आनंद को हराया था
  • बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने धोखाधड़ी की थी

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि कई खिलाड़ियों से एक साथ हो रही ऑनलाइन चैरिटी प्रतियोगिता में व्यवसायी निखिल कामथ के खिलाफ उनकी हार के बाद हुए विवाद को खत्म करके आगे बढ़ने का समय आ गया है.

आनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी Zerodha के को-फाउंडर और CEO निखिल कामथ ने रविवार को ऑनलाइन चैरिटी मैच के दौरान आनंद को हराया था और बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने धोखाधड़ी की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.

Advertisement

आनंद ने ट्वीट किया, ‘आगे बढ़ने और इस मामले को खत्म करने का समय आ गया है.’ मैच के बाद कामथ के चेस.कॉम एकाउंट को भी बंद कर दिया गया.

खुद कामथ ने एक बयान जारी कर कहा था, 'यह सोचना बेवकूफी है कि मैंने वास्तव में चेस के खेल में विशी सर को हरा दिया है. यह तो ऐसे ही है जैसे एक सुबह मैं जगूं और 100 मीटर के दौड़ में उसैन बोल्ट को हरा दूं.'   

निखिल कामथ ने यह स्वीकार किया​ कि उन्होंने इस मुकाबले में 'गेम का विश्लेषण करने वाले कुछ लोगों, कंप्यूटर की मदद ली और खुद आनंद सर की उदारता की वजह से यह खेल उनके लिए एक अनुभव की तरह था.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement