Advertisement

अजहर अली की टेस्ट कप्तानी खतरे में, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

अजहर अली को पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया था. इन 12 महीनों में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

Azhar Ali (Getty) Azhar Ali (Getty)
aajtak.in
  • कराची,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • अजहर को न्यूजीलैंड दौरे से पहले कप्तानी से हटाया जा सकता है
  • उन्हें पिछले साल सरफराज की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया था
  • इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से हार झेलनी पड़ी

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली को न्यूजीलैंड दौरे से पहले पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

अजहर ने अभी 81 टेस्ट मैच खेले हैं और वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. सूत्रों के अनुसार क्रिकेट समिति का एक प्रभावशाली व्यक्ति उन्हें पद से हटाना चाहता है, जबकि पीसीबी चेयरमैन और सीईओ भी अजहर को कप्तान बनाए रखने पर विचार करने की बात कह चुके हैं.

Advertisement

अजहर को पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया था. इन 12 महीनों में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच गंवाए. उसने श्रीलंका और बांग्लादेश घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की, लेकिन इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 0-1 से हार झेलनी पड़ी.

देखें: आजतक LIVE TV 

सूत्रों के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अभी अजहर का स्थान लेने के प्रबल दावेदार हैं. पीसीबी सीईओ वसीम खान ने एक टेलीविजन चैनल को कहा कि अजहर के भविष्य पर फैसला करने के लिए 11 नवंबर को बैठक होगी. इसमें नए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति पर भी चर्चा होगी क्योंकि मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने यह पद छोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement