Advertisement

पाकिस्तानी टीम अब करेगी प्रैक्टिस, टीम ने न्यूजीलैंड में तोड़ा था प्रोटोकॉल

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड में पृथकवास से बाहर जाकर टी20 और टेस्ट सीरीज की तैयारी की अनुमति मिल गई है. पृथकवास के 12वें दिन टीम के सभी सदस्य कोरोना वायरस जांच में निगेटिव पाए गए थे.

Pakistan cricketers (Twitter) Pakistan cricketers (Twitter)
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • टीम के खिलाड़ी अब छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास कर सकेंगे
  • 52 सदस्यों को पृथकवास केंद्र से बाहर जाने की अनुमति
  • मिस्बाह ने कहा था- पृथकवास के दौरान खिलाड़ी थक चुके हैं

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड में पृथकवास से बाहर जाकर टी20 और टेस्ट सीरीज की तैयारी की अनुमति मिल गई है. पृथकवास के 12वें दिन टीम के सभी सदस्य कोरोना वायरस जांच में निगेटिव पाए गए थे. उन्हें क्वींसटाउन जाने की अनुमति मिल गई है, जहां वे छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास कर सकेंगे.

वैसे टीम को पृथकवास के तीसरे ही दिन से छोटे समूहों में अभ्यास करने की रियायत मिली हुई थी, लेकिन प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण उनसे ये छूट वापस ले ली गई थी.

Advertisement

पाकिस्तान की 53 सदस्यीय टीम के छह सदस्य न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए और बाद में हुए टेस्ट के बाद दो और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

देखें: आजतक LIVE TV 

न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के 52 सदस्यों को क्राइस्टचर्च में पृथकवास केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है.

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘एक सदस्य पूरी तरह उबरने तक क्राइस्टचर्च में ही रहेगा. एक सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उसे आज ऑकलैंड से छुट्टी मिल जाएगी, जहां आगमन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें रखा गया था.’ 

इस व्यक्ति में दुबई से यहां पहुंचने के बाद कोरोना के लक्षण थे, लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा था कि पृथकवास के दौरान खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं.

Advertisement

पाकिस्तान को 18 दिसंबर से ऑकलैंड में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement