Advertisement

PAK गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट को कहा अलविदा, नेशनल T20 कप में खेला आखिरी मैच

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने शनिवार को नेशनल टी20 कप के समापन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की.

Umar Gul retires from all forms of cricket (Getty) Umar Gul retires from all forms of cricket (Getty)
aajtak.in
  • ,
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • गुल ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2016 में खेला था
  • नेशनल टी20 कप में उन्होंने बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व किया
  • गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 34.06 की औसत से 163 विकेट लिये

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने शनिवार को नेशनल टी20 कप के समापन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. गुल ने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2016 में खेला था.

उन्होंने नेशनल टी20 कप में बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. उनकी टीम शुक्रवार को रावलपिंडी में सदर्न पंजाब से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा.

Advertisement

गुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘भारी मन से और काफी सोच विचार करने के बाद मैंने नेशनल टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा पाकिस्तान के लिए पूरे जुनून और जज्बे के साथ खेला. क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा. लेकिन सभी अच्छी चीजों का एक न एक दिन अंत होता है.'

पेशावर में जन्मे 36 वर्षीय गुल ने 2003 में वनडे में पदार्पण किया. उसी वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेला था.

देखें: आजतक LIVE TV 

गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 34.06 की औसत से 163 विकेट लिये. उन्होंने 130 वनडे में 179 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट झटके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement