Advertisement

मुंबई इंडियंस से जुड़ गए पार्थिव पटेल, रिटायरमेंट के बाद करेंगे ये काम

पार्थिव पटेल गुरुवार को ‘टैलेंट स्काउट’ के रूप में IPL की मौजूदा चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ गए. पार्थिव ने बुधवार को संन्यास लेने की घोषणा की .

Parthiv Patel (©BCCI) Parthiv Patel (©BCCI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • पार्थिव पटेल मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़ गए
  • पार्थिव ने सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है
  • वह मुंबई इंडियंस टीम के लिए नई प्रतिभाओं को तलाशेंगे

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ गए. वह ‘टैलेंट स्काउट’ (नई प्रतिभाओं को ढूंढने वाला) की जिम्मेदारी संभालेंगे.

भारत की तरफ से 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पार्थिव ने बुधवार को संन्यास लेने की घोषणा की.

मुंबई इंडियंस ने बयान में कहा, ‘पार्थिव को  घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अपार अनुभव है. इसके अलावा उन्हें आईपीएल प्रतियोगिता की भी अच्छी समझ है.’ मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कहा कि वह पार्थिव के फ्रेंचाइजी से जुड़ने से खुश हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘जब वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला करते थे, तब हमें उनकी क्रिकेट की समझ को जानने का मौका मिला था. उन्हें क्रिकेट का गहरा ज्ञान है और इससे मैं हमारे नई प्रतिभा खोजने के कार्यक्रम में उनके योगदान के प्रति आश्वस्त हूं.’

पार्थिव ने कहा, ‘मैंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल का पूरा आनंद लिया था. इस चैम्पियन टीम के साथ तीन साल तक बिताए गए वे पल अब भी मेरे जेहन में हैं. यह मेरी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने का समय है. मैं मुंबई इंडियंस प्रबंधन से मिले इस मौके को लेकर उत्साहित, आश्वस्त और आभारी हूं.’

मुंबई ने 2015 और 2017 में जब आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. तब पार्थिव उसका हिस्सा थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement