Advertisement

प्रो कबड्डी लीग: पटना पाइरेट्स ने बंगलुरु बुल्स को 36-32 से हराया

डिफेंडर महिपाल नारवाल के बेहतरीन खेल से पटना पाइरेट्स ने बुधवार को शानदार वापसी करके बंगलुरु बुल्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग में अपने अजेय अभियान जारी रखा.

इस सीजन में पटना पाइरेट्स ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है इस सीजन में पटना पाइरेट्स ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है
अभिजीत श्रीवास्तव
  • पटना,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

डिफेंडर महिपाल नारवाल के बेहतरीन खेल से पटना पाइरेट्स ने बुधवार को शानदार वापसी करके बंगलुरु बुल्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग में अपने अजेय अभियान जारी रखा. बंगलुरु बुल्स ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और पटना की टीम 30 मिनट तक पीछे चल रही थी. बंगलुरु पहले हाफ में 20-11 से आगे चल रहा था. नारवाल और उनके साथियों ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया जिससे पटना पाइरेट्स आखिर में 32-30 से जीत दर्ज करने में सफल रहा.

Advertisement

मैच में शुरू से ही बंगलुरु बुल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया परंतु मध्यांतर के बाद दबाव में बिखरने की समस्या से वे एकबार फिर बाहर नहीं निकल पाए. बंगलुरु बुल्स के लिए सुरजीत नरवाल ने टीम के लिए अकेले दो सुपर रेड की मदद से 14 अंक जुटाए परंतु वे टीम को जीत नहीं दिला सके.

हॉफ टाईम तक बंगलुरु बुल्स नौ अंक से आगे चल रहे थे लेकिन मध्यांतर के बाद पूरी टीम बिखरती नजर आई. पूरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला.

इधर, पटना पाइरेट्स ने मध्यांतर के बाद सभी क्षेत्रों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और रेड और टैकल में लगातार अंक जुटाए. पटना की ओर से रोहित ने 12 तो दीपक नरवाल ने नौ अंक जुटाए. इस मैच के दौरान पटना पइरेट्स जहां दो बार ऑलआउट हुई वहीं बंगलुरु बुल्स भी एकबार ऑल आउट हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement