Advertisement

PSL के बचे हुए मैच अबु धाबी में कराएगा PCB, मिली मंजूरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सत्र के बचे हुए मैचों का आयोजन अबु धाबी में करने के लिए तैयार है. उसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार से सभी तरह की मंजूरी मिल गई है. 

Pakistan Super League (Twitter) Pakistan Super League (Twitter)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • PCB को UAE सरकार से सभी तरह की मंजूरी मिल गई है 
  • मार्च में शुरुआती 14 मैचों के बाद लीग को स्थगित कर दिया गया था

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सत्र के बचे हुए मैचों का आयोजन अबु धाबी में करने के लिए तैयार है. उसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार से सभी तरह की मंजूरी मिल गई है. 

इस साल मार्च में शुरुआती 14 मैचों के बाद इस टी20 लीग के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कोरोना वायरस मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उसने अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए 20 मैचों के आयोजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार से सभी तरह की मंजूरी हासिल कर ली है.’

इससे पहले बुधवार को पीसीबी ने कहा था कि यूएई सरकार से अगर अगले 24 घंटे में सभी तरह की मंजूरी नहीं मिली तो पीएसएल को टाल दिया जाएगा.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘हम इसकी खुश हैं क्योंकि अबु धाबी में पीएसएल के मैचों के आयोजन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है. हम इसके लिए तैयार हैं.’

मार्च में लीग के स्थगित होने के बाद पीसीबी ने एक से 20 जून तक बचे हुए मैचों को पहले कराची में कराने का फैसला किया था, लेकिन देश में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement