Advertisement

लंदन में फुटबॉलर पेले से जुड़ी चीजों की नीलामी शुरू

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले से जुड़ी 2000 से अधिक चीजों की तीन दिवसीय नीलामी मंगलवार से शुरू हुई जिसमें इस दिग्गज खिलाड़ी की शर्ट, स्मृति चिन्ह और पदकों को रखा जाएगा.

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले से जुड़ी 2000 से अधिक चीजों की तीन दिवसीय नीलामी मंगलवार से शुरू हुई जिसमें इस दिग्गज खिलाड़ी की शर्ट, स्मृति चिन्ह और पदकों को रखा जाएगा.

ब्राजील के इस महान खिलाड़ी के करियर के दौरान एकत्रित की गई इन चीजों को लंदन में लॉस एंजिल्स स्थित कंपनी जूलियन आक्शंस बेचेगी और इससे लगभग 30 लाख पाउंड (44 लाख डॉलर) मिलने की उम्मीद है. पेले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने तीन बार विश्व कप जीता है और जिन चीजों की बिक्री होगी उसमें जूल्स रिमेट ट्रॉफी की प्रतिकृति भी शामिल है जिसमें लगभग 4,10,000 पाउंड में बिकने की उम्मीद है.

Advertisement

पेले के 1958, 1962 और 1970 विश्व कप पदकों में प्रत्येक के 1,40,000 पाउंड में बिकने की उम्मीद है. मंगलवार को नीलामी की शुरुआत हुई जिसमें पेले को दी गई 2015 ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी सबसे पहले बिकी. इस पर पेले का नाम और उनका नंबर 10 लिखा था. यह जर्सी 725 पौंड में बिकी जबकि इसके 280 से 420 पाउंड में बिकने का अनुमान लगाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement