Advertisement

दिग्गज पेले बोले- अपनी टीम में रोनाल्डो के बजाए मेसी को चुनूंगा

पेले ने कहा कि लियोनेल मेसी का स्टाइल क्रिस्टियानो रोनाल्डो से बिल्कुल अलग है. रोनाल्डो अधिक सेंटर फॉरवर्ड हैं, वहीं मेसी अधिक संतुलित खिलाड़ी हैं.

पेले (रॉटयर) पेले (रॉटयर)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

फुटबॉल जगत के दिग्गजों में शुमार पेले ने शुक्रवार को कहा कि वह पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बजाए अपनी टीम में अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को चुनेंगे. भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के साथ बातचीत में पेले ने यह बात कही.

ब्राजील के दिग्गज पेले ने कहा कि कई लोग उनकी तुलना जॉर्ज बेस्ट से करते हैं, लेकिन दोनों के स्टाइल में भिन्नता है और यही अंतर मेसी और रोनाल्डो में है. एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए तीन बार के विश्व कप चैंपियन पेले ने कहा, 'अगर मैं अपनी टीम के बारे में फैसला लूंगा, तो मैं रोनाल्डो की जगह मेसी को चुनूंगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेसी और रोनाल्डो की तुलना करना मुश्किल है. मेसी का स्टाइल रोनाल्डो से बिल्कुल अलग है. कई लोग मेरी तुलना जॉर्ज से करते हैं, लेकिन हमारे खेल के तरीके अलग हैं. रोनाल्डो अधिक सेंटर फॉरवर्ड हैं, वहीं मेसी  अधिक संतुलित खिलाड़ी हैं.'

फुटबॉल के खेल में हुए बदलाव के बारे में पेले ने कहा, 'फुटबॉल का खेल मैदान के अंदर जरा सा भी नहीं बदला है. सबसे बड़ा बदलाव सुविधाओं में आया है. हमारे पास ऐसी बेहतरीन सुविधाएं नहीं थीं.'

पेले ने 1958 में ब्राजील के साथ पहली बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता था. इसके बाद, 1962 में इस खिताब की रक्षा की थी. पेले की कप्तानी में 1970 में ब्राजील ने एक बार फिर फीफा विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement