Advertisement

फाइनल में खेलने के लिए जीतना जरूरी था लेकिन पिच खोद दी गई

क्रिकेट के मैच में हार जीत का जश्न तो मनाया ही जाता है लेकिन मेलबर्न के एक क्लब को टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए केवल 140 रन चाहिए थे और उसके अभी 9 विकेट बचे थे तो उनके घरेलू मैदान की पिच खोद दी गई.

अभी तक पिच खोदने वाले का पता नहीं चल सका अभी तक पिच खोदने वाले का पता नहीं चल सका
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

क्रिकेट के मैच में हार जीत का जश्न तो मनाया ही जाता है लेकिन मेलबर्न के एक क्लब को टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए केवल 140 रन चाहिए थे और उसके अभी 9 विकेट बचे थे तो उनके घरेलू मैदान की पिच खोद दी गई.

विक्टोरिया टर्फ क्रिकेट कंपीटिशन के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी मैच से ठीक पहले किंग्सविले बैप्टिस्ट क्रिकेट क्लब की पिच खोद दी गई है. इससे मेलबर्न में चल रहे इस क्लब टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

मैच के पहले दिन बैप्टिस्ट क्लब सनसाइन हाइट्स के 186 रनों के जवाब में अपने घरेलू मैदान स्किनर रिजर्व पर एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना चुकी थी. मैच को दूसरे मैदान पर आगे बढ़ाने की कोशिशें नाकाम होने के बाद क्लब के फाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई.

क्लब के खजांची पीटर हार्डमैन ने कहा, ‘सबसे निराशाजनक यह था कि पिच पर कवर लगे थे और जो यह कर रहा था उसे ये पता था कि वो क्या कर रहा है. लगता है किसी धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने पिच के दोनों छोर को खोद दिया है. ये मुझे जुताई के बाद के मैदान की याद दिला रहा है. उन्होंने पिच पर तैलीय पदार्थ भी उड़ेल दिया.’

इस घटना से आहत बैप्टिस्ट क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुदी हुई पिच की तस्वीर के साथ लिखा, ‘फाइनल में पहुंचने के लिए मैच जीतना जरूरी था लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले ही क्षति पहुंचाने के उद्देश्य जानबूझ कर पिच खोद दी गई. हमें फाइनल खेलने के मौके से रोकने की कोशिश, हमें पता है कि हम सभी फाइनल खेलना चाहते हैं. हमें लगता है कि अब क्रिकेट जेंटलमैन्स गेम नहीं रहा. कृपया इसे दुनियाभर में शेयर करें.’

Advertisement


ठीक एक दिन पहले ही टीम के इसी हैंडल पर पोस्ट के जरिए कवरयुक्त पिच की तस्वीर पोस्ट करते हुए ‘गुड लक’ लिखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement