Advertisement

महिला तैराकों का वीडियो बनाने वाला पैरा स्विमर तीन साल के लिए सस्पेंड

पैरा स्विमर प्रशांत कर्माकर को पिछले साल जयपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान कथित तौर पर अपनी महिला साथियों का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने आज तीन साल के लिए निलंबित कर दिया.

2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं प्रशांत 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं प्रशांत
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

पैरा स्विमर प्रशांत कर्माकर को पिछले साल जयपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान कथित तौर पर अपनी महिला साथियों का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने गुरुवार को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया.

पीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘दुर्व्यवहार, कदाचार और हाथापाई की लिखित शिकायत पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के कांस्य पदक विजेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.'

Advertisement

कर्माकर ने कथित तौर पर अपने एक सहयोगी को प्रतियोगिता के दौरान महिला तैराकों की फिल्म बनाने के लिए कहा. इन तैराकों के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद इस सहयोगी ने पीसीआई में पैरा स्विमर के चेयरमैन वीके डबास से कहा कि कर्माकर ने उन्हें तैराकों की फिल्म बनाने के निर्देश दिए थे.

पीटीआई के मुताबिक पीसीआई ने दावा किया कि कर्माकर को भी अपने ट्राइपोड कैमरा से महिला तैराकों का वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था.

पीसीआई ने कहा, ‘कर्माकर को चेयरमैन ने बुलाया तो उन्होंने गुस्से में चेयरमैन और पीसीआई के अन्य पदाधिकारियों से कहा कि उन्होंने उनके साथी को वीडियो बनाने से क्यों रोका.'

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कर्माकर ने पीसीआई पदाधिकारियों से लिखित आपत्ति दिखाने के लिए कहा. परिजनों ने तुरंत ही लिखित शिकायत की. कर्माकर ने डबास और हरियाणा के महिपाल सिंह आर्य के साथ बहस की और कहा कि वह अर्जुन पुरस्कार विजेता है तथा उन्होंने तैराकों की वीडियो रिकार्डिंग डिलीट करने से इन्कार कर दिया.'

Advertisement

इस 37 वर्षीय तैराक को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन वीडियो और फोटो डिलीट करने पर सहमति जताने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement