Advertisement

प्रो कबड्डी नीलामी में नितिन सबसे महंगे खिलाड़ी, मंजीत को पछाड़ा

पहले दौर में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिकने वाले ईरान के अबोजार मोहाजेरमिघानी रहे. ईरान के इस डिफेंडर को सीजन-5 में नजर आने वाली नई टीम गुजरात द्वारा 50 लाख रुपए में खरीदा गया है.

प्रो कबड्डी नीलामी प्रो कबड्डी नीलामी
सुरभि गुप्ता/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं. उन्हें संस्करण की नई टीम यूपी ने 93 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा है. नीलामी के शुरुआती दौर में मंजीत छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रु. में खरीदा, लेकिन नीलामी के आखिरी चरण में जब रेडरों की बोली लगनी शुरू हुई, तो नितिन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले और मंजीत को पछाड़ कर सबसे मंहगे खिलाड़ी बने.

Advertisement

मंजीत को इसके बाद रोहित कुमार ने भी पछाड़ा. उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 83 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा. के सेल्वामणि भी मंजीत को पछाड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन जयपुर ने 73 लाख पर उनकी अंतिम बोली लगाई.

पहले दौर में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिकने वाले ईरान के अबोजार मोहाजेरमिघानी रहे. ईरान के इस डिफेंडर को सीजन-5 में नजर आने वाली नई टीम गुजरात द्वारा 50 लाख रुपये में खरीदा गया है.

इसके अलावा, ईरान के कबड्डी खिलाड़ी अबु फजल को दबंग दिल्ली ने 31.8 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. ईरान के ही फरहाज राहीमी को 29 लाख रुपये में तेलुगू टाइटंस ने खरीदा.

थाईलैंड की कबड्डी टीम के कप्तान खोमसाम थोंगकम को हरियाणा स्टीलर्स ने 20.4 लाख रुपए में खरीदा. यू मुंबा ने कोरिया के डोंगजु होंग को 20 लाख रुपए, ईरान के हादी ओश्तोरोक को 18.6 लाख रुपए और कोरिया के ही युंग जुओ को 8.10 लाख रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया है.

Advertisement

पुणेरी पलटन ने बांग्लादेश के जियाउर रहमान को 16.6 लाख रुपए और जापान के ताकामित्सु कोनो को आठ लाख रुपए में खरीदा है. इसके अलावा, पटना पाइरेट्स ने ईरान के मोहम्मद मगसोदलोउ को आठ लाख रुपए में खरीदा, वहीं इस सीजन के लिए चार नई टीमों में शामिल उत्तर प्रदेश ने बांग्लादेश के सुलेमान कबीर को 12.6 लाख रुपए में खरीदा है.

सुरजीत बने सबसे महंगे डिफेंडर
बंगाल वॉरियर्स ने सीजन-5 के लिए नीलामी में डिफेंडर सुरजीत सिंह को 73 लाख रुपए में खरीद लिया. पिछले साल कबड्डी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सुरजीत को अपनी टीम में शामिल कर बंगाल का लक्ष्य अपने डिफेंस को मजबूत करना होगा. सुरजीत कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

सुरजीत से पहले ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने बड़ा दांव लगाते हुए 75.5 लाख रुपये में खरीदा. कबड्डी लीग के पिछले चार सीजन में कुल 48 मैच खेल चुके पुनेरी पललटन के डिफेंडर रहे रविंदर पहल को इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स की टीम से खेलते देखा जाएगा. उन्हें बेंगलुरु ने 50 लाख रुपए में खरीद कर टीम में शामिल किया है.

इसके अलावा, कबड्डी लीग के तीन सीजन में यू-मुंबा और बंगाल वॉरियर्स के लिए खेल चुके डिफेंडर विशाल मणे को इस सीजन के लिए पटना पाइरेट्स ने 36.5 लाख रुपए में खरीदा है. पटना ने इसके अलावा अपने डिफेंस को और भी मजबूती देने के लिए सचिन शिंगड़े को 42.5 लाख रुपए में खरीदकर टीम में शामिल कर लिया है.

Advertisement

पिछले दो संस्करणों में पटना पाइरेट्स के कप्तान के रूप में नजर आए धर्मराज चेरालाथन को पुणेरी पललटन ने 46 लाख रुपये में खरीदा. वह पिछले साल विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के डिफेंडर और भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम का प्रमुख हिस्सा रहे हैं.

इसके अलावा, बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर गिरीश मारुति एरनाक को पुणेरी पलटन ने 33.50 लाख रुपए में खरीद कर टीम में जोड़ा है, वहीं डिफेंडर जोगिंदर सिंह नरवाल को यू-मुंबा ने 25 लाख रुपए में और दबंग दिल्ली ने डिफेंडर नीलेश शिंदे को 35.5 लाख रुपए में खरीदा है.

जीवा कुमार को 52 लाख में टीम यूपी ने खरीदा. जीवा सीजन-1 और चार में यू मुम्बा के लिए खेले थे. उन्हें हासिल करने के लिए तमिलनाडु और जयपुर ने भी जोर लगाया था. मोहित छिल्लर को हरियाणा ने 46.5 लाख रुपए में खरीदा. मोहित की बोली 30 लाख से शुरू हुई थी. मोहित भी विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. इससे पहले वह तेलुगू टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. पिछली नीलामी की तुलना में मोहित को कम कीमत मिली.

सीजन एक और चार में जयपुर के लिए खेल चुके रोहित राणा को तेलुगू टाइटंस ने 27.5 लाख रुपए में खरीदा. सीजन चार में जयपुर के लिए खेलने वाले राइट कॉर्नर डिफेंडर अमित हुड्डा को तमिलनाडु ने 63 लाख रुपएमें खरीदा. अमित डिफेंडरों में सबसे अधिक कीमत पाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे.

Advertisement

दक्षिण कोरिया के जान कुंग ली को बंगाल वॉरियर्स ने अपनी टीम में 80.3 लाख रुपए में रिटेन किया है. मोहित छिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपये में खरीदा है.

नितिन, रोहित के अलावा सोनू नरवाल भी छाए
रेडरों की सूची में सोनू नरवाल को हरियाणा ने 21 लाख रुपए में खरीदा. हरियाणा ने अंतिम समय में सोनू के लिए बोली लगाई. सीजन-4 में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान रहे जसवीर सिंह को जयपुर ने ही 51 लाख रुपए में खरीदा. जयपुर ने अपने कप्तान को रीटेन नहीं किया.

मनू गोयत को पटना पाइरेट्स ने 44.5 लाख रुपए में खरीदा. इसी तरह बीते सीजन में दिल्ली टीम के कप्तान रहे काशीलिंग अडाके को 48 लाख रुपए में यू मुम्बा ने खरीदा. सुरेश हेगड़े को गुजरात ने 31.5 लाख रुपए में खरीदा. यह प्रो कबड्डी के अब तक के सभी चार सीजन में तेलुगू टाइटंस के लिए खेले थे.

नितिन मदाने को यू मुम्बा ने 28.5 लाख रुपए में खरीदा. सीजन चार में पटना को खिताब जीत दिलाने में अहम योगदान निभाने वाले राजेश मोंडाल को पुनेरी पलटन ने 42 लाख रुपए में खरीदा.

बीते सीजन में जयपुर के लिए खेलने वाले अजय कुमार इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलेंगे. अजय को बेंगलुरु ने 48.5 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा. बीते सीजन में जयपुर के लिए खेल चुके केरल के अनुभवी खिलाड़ी शब्बीर बापू को यू मुम्बा ने 45 लाख में खरीदा. शब्बीर के रूप में मुम्बा ने तीसरा रेडर अपने साथ जोड़ा. इसी तरह हरियाणा ने सुरजीत सिंह को 42.5 लाख में अपने साथ जोड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement