Advertisement

Pro Kabaddi League 2018 Live Streaming कब और कहां देखें कबड्डी के मुकाबले

Pro Kabaddi League 2018 Live Streaming प्रो कबड्डी लीग पीकेएल के छठे सीजन में शुक्रवार को बंगाल वॉरियर्स टीम अपने होम लेग कोलकाता में खेलती नजर आएगी.

पीकेएल पीकेएल
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार (21 दिसंबर) को बंगाल वॉरियर्स टीम अपने होम लेग (कोलकाता) में तमिल थलाइवाज का सामना करेगी. दूसरे मैच में और पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस की टीमें जोर आजमाइश करती नजर आएंगी. गुरुवार को पंचकुला में दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैथर्स के बीच प्रो-कबड्डी लीग का रोमांचक मैच 37-37 से टाई रहा. जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने आठ अंक बनाए, जबकि दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत (11 अंक) और पवन कादियान (नौ अंक) शीर्ष स्कोरर में शामिल रहे. दोनों टीमों ने शुरू से एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही. पहले हाफ की समाप्ति पर दबंग दिल्ली ने 18-17 से मामूली बढ़त हासिल कर रखी थी.

Advertisement

शुक्रवार के मुकाबले और समय

पहला मैच: बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज- रात 8 बजे से

दूसरा मैच: पुणेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस - रात 9 बजे से

मैच का स्थान

मुकाबले कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे

मैचों का लाइव प्रसारण

लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स3/HD (हिंदी में) और स्टार स्पोर्ट्स2/HD (इंग्लिश में) चैनलों पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

मचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है

टीमें-

बंगाल वॉरियर्स

पीओ सुरजीत सिंह, ए. मंडल, जियाउर रहमान, बलदेव सिंह, विजिन थांगदुराई, मनोज धुल, मिथुन कुमार, जंग कुन ली, महेश गौड़, अमित कुमार, अमित नगर, राकेश नरवाल, आशीष, विट्टल मेटी, भूपेंद्र सिंह, श्रीकांत तेवतिया, रण सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत

तमिल थलाइवाज

अमित हुड्डा, सी अरुण, जे. दर्शन, जेई मिन ली, सुनील, डी, गोपू, अजय ठाकुर, जसवीर सिंह, आनंद, सुकेश हेगड़े, सीपीओ सुरजीत सिंह, एमएस अतुल, अनिल कुमार, वी. विमल राज, मनजीत छिल्लर, चान सिक पार्क, डी. प्रादाप

Advertisement

तेलुगु टाइटंस

सोमबीर, अबोजार, फरहाद रहीमी, सी. मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, अनुज कुमार, दीपक, राकेश सिंह कुमार, नीलेश सालुंके, मोहसेन, रक्षित, रजनीश, अंकित बेनिवाल, कमल सिंह, राहुल चौधरी, महेंद्र रेड्डी, अरमान, विशाल भारद्वाज

पुणेरी पल्टन

गिरीश मारुति एर्नाक, रिंकू नरवाल, विकास खत्री, रवि कुमार, विनोद कुमार, जीबी मोरे, राजेश मंडल, नितिन तोमर, दीपक कुमार दहिया, प्रवेश, अक्षय जाधव, तकामित्सु कोनो, संजय श्रेष्ठ, अमित कुमार, मोनू, संदीप नरवाल

अगले मुकाबले

22 दिसंबर

पहला मैच : यू मुंबा vs यूपी योद्धा (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs पटना पाइरेट्स (रात 9 बजे से)

23 दिसंबर

मैच 1: बंगाल वॉरियर्स vs दबंग दिल्ली (रात 8 बजे से)

25 दिसंबर

पहला मैच : हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच : बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस (रात 9 बजे से)

26 दिसंबर

पहला मैच: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स vs पटना पाइरेट्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 9 बजे से)

27 दिसंबर

पहला मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा (रात 9 बजे से)

कोच्चि

30 दिसंबर

एलिमिनेटर-1

एलिमिनेटर-2

31 दिसंबर

क्वालिफायर -1

एलिमिनेटर -3

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement