Advertisement

Pro Kabaddi League Score: बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को करारी शिकस्त दी

Pro Kabaddi League 2018 पीकेएल के छठे सीजन में शनिवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में दो मकाबले हुए. पहले मुकाबले में यू मुंबा की टीम ने यूपी योद्धा की टीम को हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को करारी मात दी.

pro Kabaddi league 2018 live score pro Kabaddi league 2018 live score
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

Pro Kabaddi League 2018  प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शनिवार को बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला है. इस इंटर जोनल वाइल्ड कार्ड मैच में पटना पाइरेट्स को बंगाल वॉरियर्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा. बंगाल वॉरियर्स की टीम ने 39 अंक प्राप्त किए, जबकि पटना पाइरेट्स सिर्फ 23 अंक हासिल कर पाई.

इससे पहले मुकाबले में यू मुंबा की टीम और यूपी योद्धा की टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इसमें यूपी योद्धा की टीम ने 34 अंक बनाकर यू मुंबा को 2 अंकों से शिकस्त दी. इस मैच में यू मुंबा की टीम 32 अंक ही प्राप्त कर पाई और 2 अंकों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही यूपी योद्धा की टीम जोन-बी से प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने में कामयाब रही. इससे पहले के मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 17 अंकों से हराया था.

Advertisement

इन मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स3/HD (हिंदी में) और स्टार स्पोर्ट्स2/HD (इंग्लिश में) पर  देखा गया. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में पहला मैच यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच रात 8 बजे से शुरू हुआ, जबकि दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच रात 9 बजे के बाद शुरू हुआ.

बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच ऐसा रहा मुकाबला

10:20 IST- बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को करारी शिकस्त दी. बंगाल वॉरियर्स ने 39 अंक प्राप्त किए, जबकि पटना पाइरेट्स ने सिर्फ 23 अंक हासिल किए.

10:05 IST- दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स से 19 अंक की लीड ली. बंगाल वॉरियर्स ने 36 अंक प्राप्त किए, जबकि पटना पाइरेट्स 17 अंक पर ही अटकी.

10:00 IST- दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने 11 अंक की बढ़त बनाई. पटना पाइरेट्स ने 17 और बंगाल वॉरियर्स ने 28 अंक हासिल किए.

Advertisement

09:52 IST- पहले हाफ के मैच में बंगाल वॉरियर्स ने 8 अंक की बढ़त बनाई. पटना पाइरेट्स 12 अंक प्राप्त करके पीछे हुआ.

09:30 IST- पहले हाफ के शुरुआत में बंगाल वॉरियर्स ने 9 अंक हासिल कर पटना पाइरेट्स से 5 अंक की लीड ली.

यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच ऐसा रहा मुकाबला

09:04 IST- दोनों टीमों के बीच दिलचस्प हुआ मुकाबला. यूपी योद्धा ने 34 अंक हासिल करके यू मुंबा पर 2 अंक की बढ़त बनाई. (यूपी योद्धा-34 और यू मुंबा-32 अंक हासिल किए)

09:01 IST- दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर. यूपी योद्धा ने 32 अंक हासिल करके यू मुंबा से एक अंक की लीड ली.

09:00 IST- मैच खत्म होने में चंद मिनट बाकी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर. यूपी योद्धा और यू मुंबा ने 31-31 अंक हासिल करके बराबरी की.

08:58 IST- दूसरे हाफ में यू मुंबा और UP योद्धा के बीच कड़ी टक्कर. यूपी योद्धा ने 31 और यू मुंबा ने 29 अंक हासिल किए.

08:52 IST- दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने 30 अंक हासिल करके यू मुंबा से 3 अंक की लीड ली.

08:37 IST- दूसरे हाफ में दिलचस्प हुआ मुकाबला. यू मुंबा और यूपी योद्धा ने 21-21 से बराबरी की.

Advertisement

08:22 IST- पहले हाफ में यूपी योद्धा ने 16 अंक प्राप्त करके यू मुंबा पर एक अंक की बढ़त बनाई.

08:12 IST- यू मुंबा की टीम ने 8 अंक प्राप्त किए, जबकि यूपी योद्धा ने 5 अंक हासिल किए.

08:09 IST- यू मुंबा की टीम ने शुरुआती मैच में 4 अंक हासिल करके यूपी योद्धा की टीम से लीड ली.

टीमें-

यू मुंबा

फजल अत्राचली, धर्मराजन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबुफजल, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ, ई. सुभाष, सुरिंदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल.

यूपी योद्धा

ऋषांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, एसआर किम, सुलेमान कबीर, नरेंद्र, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार, आजाद सिंह, ए. शेख.

बंगाल वॉरियर्स

पीओ सुरजीत सिंह, ए. मंडल, जियाउर रहमान, बलदेव सिंह, विजिन थांगदुराई, मनोज धुल, एम. कुमार, जंग कुन ली, महेश गौड़, अमित कुमार, अमित नगर, राकेश नरवाल, आशीष, विट्टल मेटी, भूपेंद्र सिंह, श्रीकांत तेवतिया, रण सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत

पटना पाइरेट्स

दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मनजीत, तुषार पाटिल, सुरेंद्र सिंह, टी. इओम, ह्युनिल पार्क, जे मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रविंदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय

Advertisement

अगले मुकाबले

23 दिसंबर

मैच 1: बंगाल वॉरियर्स vs दबंग दिल्ली (रात 8 बजे से)

25 दिसंबर

पहला मैच : हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच : बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस (रात 9 बजे से)

26 दिसंबर

पहला मैच: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स vs पटना पाइरेट्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 9 बजे से)

27 दिसंबर

पहला मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा (रात 9 बजे से)

कोच्चि

30 दिसंबर

एलिमिनेटर-1

एलिमिनेटर-2

31 दिसंबर

क्वालिफायर -1

एलिमिनेटर -3

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement