Advertisement

Pro Kabaddi League Score: Dabang Delhi K.C. ने Bengal Warriors को शिकस्त दी

Pro Kabaddi Score कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi K.C) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को शिकस्त दे दी है.

Pro Kabaddi League Score Pro Kabaddi League Score
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

Pro Kabaddi League Score प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi K.C.) ने कड़े मुकाबले के बाद बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को शिकस्त दे दी. इंटर जोन वाइल्ड कार्ड मैच में जोर आजमाइश बावजूद बंगाल वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दबंग दिल्ली ने 37 अंक हासिल किए, जबकि बंगाल वॉरियर्स सिर्फ 31 अंक ही प्राप्त कर पाई. इस तरह बंगाल वॉरियर्स 6 अंकों से दबंग दिल्ली से पछड़ गई और हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में यह मैच रविवार रात 8.00 बजे से शुरू हुआ. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 3/HD (हिंदी में) और स्टार स्पोर्ट्स 2/HD (इंग्लिश में) पर देखा गया. मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर  भी उपलब्ध रही.

ऐसे चला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला

09:18 IST- दबंग दिल्ली ने कड़े मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को शिकस्त दी. बंगाल वॉरियर्स ने 31 और दबंग दिल्ली ने 37 अंक जुटाए.

08:55 IST- दूसरे हाफ के आखिरी समय में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच कड़ी टक्कर. बंगाल वॉरियर्स ने 28 और दबंग दिल्ली ने 30 अंक बनाए.

08:46 IST- दूसरे हाफ में फिर उलटफेर. अब दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को पछाड़ा. दबंग दिल्ली ने 26 और बंगाल वॉरियर्स ने 24 अंक हासिल किए.

Advertisement

08:43 IST- दूसरे हाफ के मैच में फिर बंगाल वॉरियर्स आगे निकला. दबंग दिल्ली से एक अंक की लीड ली. बंगाल वॉरियर्स ने 24 और दबंग दिल्ली ने 23 अंक हासिल किए.

08:40 IST- दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच कड़ी टक्कर. दोनों टीमों ने 23-23 अंक हासिल किए.

08:36 IST- दूसरे हाफ में बड़ा उलटफेर. बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली से लीड ली. बंगाल वॉरियर्स ने 23 और दबंग दिल्ली ने 22 अंक हासिल किए.

08:30 IST- दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने 21 अंक और बंगाल वॉरियर्स ने 17 अंक हासिल किए.

08:25 IST- पहले हाफ की समाप्ति तक दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स से 6 अंक की लीड ली. बंगाल वॉरियर्स ने 14 और दबंग दिल्ली ने 20 अंक हासिल किए.

08:22 IST- पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स पर 6 अंक बढ़त बनाई. बंगाल वॉरियर्स ने 14 और  दबंग दिल्ली ने 20 अंक हासिल किए.

08:17 IST- पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स से 5 अंक की लीड ली. बंगाल वॉरियर्स ने 12 और  दबंग दिल्ली ने 17 अंक हासिल किए.

08:14 IST- पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच जबरदस्त टक्कर. दोनों टीमों ने 10-10 अंक हासिल किए.

Advertisement

शनिवार को प्रशांत कुमार राय के शानदार खेल के दम पर यूपी योद्धा ने PKL के रोमांचक मुकाबले यू मुंबा को 34-32 से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं. राय ने मैच में आठ अंक बनाए, जिसमें आखिरी मिनट में जुटाए गए दो महत्वपूर्ण अंक भी शामिल हैं सचिन कुमार छह टैकल अंक जुटाकर यूपी योद्धा के शीर्ष डिफेंडर रहे. शनिवार को ही बंगाल वॉरियर्स ने अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. बंगाल ने मौजूदा विजेता पटना को 39-23 के अंतर से मात दी. पटना के लिए उसके कप्तान प्रदीप नरवाल का जादू नहीं चल सका. प्रदीप ने सिर्फ सात अंक ही जुटाए.

टीमें-

बंगाल वॉरियर्स

पीओ सुरजीत सिंह, ए. मंडल, जियाउर रहमान, बलदेव सिंह, विजिन थांगदुराई, मनोज धुल, एम. कुमार, जंग कुन ली, महेश गौड़, अमित कुमार, अमित नगर, राकेश नरवाल, आशीष, विट्टल मेटी, भूपेंद्र सिंह, श्रीकांत तेवतिया, रण सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत

दबंग दिल्ली

विराज लांडगे, चंद्रन रंजीत, विशाल माने, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, नवीब कुमार, तापस पाल और विशाल

अगले मुकाबले

25 दिसंबर

पहला मैच : हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज (रात 8 बजे से)

Advertisement

दूसरा मैच : बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस (रात 9 बजे से)

26 दिसंबर

पहला मैच: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स vs पटना पाइरेट्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 9 बजे से)

27 दिसंबर

पहला मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा (रात 9 बजे से)

कोच्चि

30 दिसंबर

एलिमिनेटर-1

एलिमिनेटर-2

31 दिसंबर

क्वालिफायर -1

एलिमिनेटर -3

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement