Advertisement

Pro Kabbadi League Score: पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को करारी शिकस्त दी

Pro kabbadi league 2018 live score update bengal warriors tamil thalaivas and puneri paltan telugu titans बंगाल वॉरियर्स टीम का शुक्रवार को अपने घरेलू स्टेडियम में मुकाबला हुआ. इसमें बंगाल वॉरियर्स की टीम ने तमिल थलाइवाज की टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इसके अलावा दूसरे मैच में पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को हराकर मुकाबला जीत लिया.

Pro kabbadi league 2018 live score update Pro kabbadi league 2018 live score update
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार (21 दिसंबर) को पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को करारी शिकस्त दी. जहां पुणेरी पलटन ने 35 अंक हासिल किए, वहां  तेलुगु टाइटंस कुल 20 अंक ही  प्राप्त कर पाया. इसके साथ ही पुणेरी पलटन ने 15 अंक की बढ़त बना ली और तेलुगु टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इससे पहले बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. इसमें बंगाल वॉरियर्स की टीम ने तमिल थलाइवाज को 3 अंक से शिकस्त दी. बंगाल वॉरियर्स ने 27 अंक और तमिल थलाइवाज ने 24 अंक हासिल किए. ये मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स3/HD (हिंदी में) और स्टार स्पोर्ट्स2/HD (इंग्लिश में) पर देखा गया. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में पहला मैच 8 बजे से शुरू हुआ और दूसरा मैच पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस के बीच 9 बजे से खेला गया.

पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को ऐसे दी मात

10:16 IST- पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 15 से मात दी. पुणेरी पलटन ने 35 अंक हासिल करने में कामयाब रही, जबकि तेलुगु टाइटंस सिर्फ 20 अंक ही हासिल कर पाई.

Advertisement

09:55 IST- दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन ने 20 और तेलुगु टाइटंस ने 14 अंक प्राप्त किए. पुणेरी पलटन ने 6 अंक की बढ़त बनाई.

09:40 IST- पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस पर 8 अंक की बढ़त बनाई. पुणेरी पलटन ने 17 और तेलुगु टाइटंस ने 9 अंक हासिल किए.

09:36 IST- पुणेरी पलटन ने 15 और तेलुगु टाइटंस ने 7 अंक प्राप्त किए. पुणेरी पलटन ने 8 अंक की बढ़त बनाई.

09:30 IST- पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस से 8 अंक की लीड ली. पुणेरी पलटन ने 10 और तेलुगु टाइटंस ने 2 अंक हासिल किए.

09:25 IST- पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस के बीच भिड़ंत शुरू. पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस से 2 अंक की लीड ली.

बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला

09:00 IST- बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच खत्म. बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 3 अंक से शिकस्त दी. (बंगाल वॉरियर्स- 27 और तमिल थलाइवाज- 24)

08:55 IST- मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय बाकी. दोनों टीमें लगातार एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. फिलहाल बंगाल वॉरियर्स ने 24 अंक बनाकर तमिल थलाइवाज पर 3 अंक की बढ़त बना रखी है.

08:49 IST- दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने 23 अंक बनाकर तमिल थलाइवाज से 3 अंक की लीड ली.

Advertisement

08:48 IST- बंगाल वॉरियर्स ने 22 अंक बनाकर तमिल थलाइवाज से 2 अंक की लीड ली.

08:40 IST- बंगाल वॉरियर्स ने 20 अंक और तमिल थलाइवाज ने 17 अंक हासिल किए.

08:39 IST- बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज से 2 अंक की लीड ली.

08:35 IST- बंगाल वॉरियर्स ने एक अंक से लीड ली. बंगाल वॉरियर्स ने 18 अंक और तमिल थलाइवाज ने 17 अंक प्राप्त किए.

08:25 IST- पहले हाफ का खेल खत्म हुआ. तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच 15-15 से बराबरी हुई.

08:23 IST- दोनों टीमें लगातार एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. अब तक तमिल थलाइवाज ने 15 और बंगाल वॉरियर्स ने 12 अंक प्राप्त किए.

08:21 IST- तमिल थलाइवाज ने बंगाल वॉरियर्स से 2 अंक की लीड ली. तमिल थलाइवाज ने 14 और बंगाल वॉरियर्स ने 12 अंक हासिल किए.

गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच टाई रहा मुकाबला

इससे पहले गुरुवार को पंचकुला में दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैथर्स के बीच प्रो-कबड्डी लीग का रोमांचक मैच 37-37 से टाई रहा. जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने आठ अंक बनाए, जबकि दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत (11 अंक) और पवन कादियान (नौ अंक) शीर्ष स्कोरर में शामिल रहे. दोनों टीमों ने शुरू से एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही. पहले हाफ की समाप्ति पर दबंग दिल्ली ने 18-17 से मामूली बढ़त हासिल कर रखी थी.

Advertisement

टीमें-

बंगाल वॉरियर्स

पीओ सुरजीत सिंह, ए. मंडल, जियाउर रहमान, बलदेव सिंह, विजिन थांगदुराई, मनोज धुल, मिथुन कुमार, जंग कुन ली, महेश गौड़, अमित कुमार, अमित नगर, राकेश नरवाल, आशीष, विट्टल मेटी, भूपेंद्र सिंह, श्रीकांत तेवतिया, रण सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत

तमिल थलाइवाज

अमित हुड्डा, सी अरुण, जे. दर्शन, जेई मिन ली, सुनील, डी, गोपू, अजय ठाकुर, जसवीर सिंह, आनंद, सुकेश हेगड़े, सीपीओ सुरजीत सिंह, एमएस अतुल, अनिल कुमार, वी. विमल राज, मनजीत छिल्लर, चान सिक पार्क, डी. प्रादाप

तेलुगु टाइटंस

सोमबीर, अबोजार, फरहाद रहीमी, सी. मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, अनुज कुमार, दीपक, राकेश सिंह कुमार, नीलेश सालुंके, मोहसेन, रक्षित, रजनीश, अंकित बेनिवाल, कमल सिंह, राहुल चौधरी, महेंद्र रेड्डी, अरमान, विशाल भारद्वाज

पुणेरी पल्टन

गिरीश मारुति एर्नाक, रिंकू नरवाल, विकास खत्री, रवि कुमार, विनोद कुमार, जीबी मोरे, राजेश मंडल, नितिन तोमर, दीपक कुमार दहिया, प्रवेश, अक्षय जाधव, तकामित्सु कोनो, संजय श्रेष्ठ, अमित कुमार, मोनू, संदीप नरवाल

अगले मुकाबले

22 दिसंबर

पहला मैच : यू मुंबा vs यूपी योद्धा (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs पटना पाइरेट्स (रात 9 बजे से)

23 दिसंबर

मैच 1: बंगाल वॉरियर्स vs दबंग दिल्ली (रात 8 बजे से)

25 दिसंबर

पहला मैच : हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच : बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस (रात 9 बजे से)

Advertisement

26 दिसंबर

पहला मैच: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स vs पटना पाइरेट्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 9 बजे से)

27 दिसंबर

पहला मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा (रात 9 बजे से)

कोच्चि

30 दिसंबर

एलिमिनेटर-1

एलिमिनेटर-2

31 दिसंबर

क्वालिफायर -1

एलिमिनेटर -3

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement