Advertisement

कलिंगा लांसर्स को हरा पंजाब वारियर्स ने जीता HIL खिताब

जेपी पंजाब वारियर्स ने फाइनल में कलिंगा लांसर्स को एकतरफा मुकाबले में 6-1 से हराकर पहली बार हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत लिया है.

ट्राफी के साथ पंजाब वारियर्स के खिलाड़ी ट्राफी के साथ पंजाब वारियर्स के खिलाड़ी
लव रघुवंशी/BHASHA
  • रांची,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:19 AM IST

जेपी पंजाब वारियर्स ने फाइनल में कलिंगा लांसर्स को एकतरफा मुकाबले में 6-1 से हराकर पहली बार हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत लिया है. पंजाब की टीम का तीसरी बार भाग्य ने साथ दिया क्योंकि पिछले दो अवसरों पर वह उप विजेता रही थी. वह 2014 में दिल्ली वेवराइडर्स से और पिछले साल रांची रेज से फाइनल में हार गई थी.

Advertisement

राउंड रोबिन चरण में दूसरे स्थान पर रहने वाली वारियर्स की टीम फाइनल मैच में पूरी तरह से छाई रही. वह पहले दो क्वार्टर के बाद 2-1 से आगे चल रही थी. इसके बाद उसने तीसरे क्वार्टर में दो मैदानी गोल करके मैच को एकतरफा बना दिया. टूर्नामेंट में एक मैदानी गोल को दो गोल के बराबर माना जा रहा था. अरमान कुरैशी (चौथे मिनट), मैट गोहडेस (39वें मिनट) और सतवीर सिंह (42वें मिनट) ने पंजाब वारियर्स की तरफ से गोल किये. कलिंगा लांसर्स की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान मोरिट्ज फुरस्ते ने 24वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया.

वारियर्स की अग्रिम पंक्ति ने बेहतरीन खेल दिखाया और आखिरी दो क्वार्टर में उन्होंने लांसर्स की रक्षापंक्ति को खासा व्यस्त रखा. मैच के शुरू में लांसर्स ने आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन युवा अरमान कुरैशी ने चौथे मिनट में वारियर्स की तरफ से गोल दागकर उसे बढ़त दिला दी. इसके बाद लासर्स ने बराबरी का गोल करने के लिये काफी कोशिश की लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली. लांसर्स के कप्तान फुरस्ते ने आखिर में दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम का खाता खोला. तीसरे क्वार्टर में वारियर्स अपनी बढ़त मजबूत करने के लिये बेताब दिखा. उसने लगातार हमले किये और इसका उसे 39वें और 42वें मिनट में फायदा मिला जब गोहडेस और सतवीर ने मैदानी गोल दागे.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली वेवराइडर्स ने पिछले चैंपियन रांची रेज को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. वारियर्स को खिताब जीतने पर 2.50 करोड़ रूपये और विजेता ट्राफी मिली. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने विजयी टीम के कप्तान सरदार सिंह और मार्क नोल्स को ट्राफी सौंपी. कलिंगा लांसर्स को उप विजेता बनने पर 1.25 करोड़ रूपये का चैक मिला.

दिल्ली वेवराइडर्स के रूपिंदर पाल सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्हें इसके लिये 50 लाख रूपये का इनाम मिला. कलिंगा लांसर्स के ग्लेन टर्नर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल किए जिसके लिये उन्हें 20 लाख रूपये का पुरस्कार मिला. टूर्नामेंट के उदीयमान खिलाड़ी का 20 लाख रूपये का पुरस्कार रांची रेज के सुमित को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement