Advertisement

इंडिया ओपन: सिंधु गोल्ड मेडल से एक कदम दूर, आज फाइनल मुकाबला

सिंधु ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-13, 21-15 से मात दी.

स्टार शटलर पीवी सिंधु स्टार शटलर पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

मौजूदा विजेता पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, भारत के प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मिक्स्ड युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

वर्ल्ड नंबर-4 सिंधु ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-13, 21-15 से मात दी. अब रविवार को फाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-11 अमेरिका की बीवेन झांग से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मैच में हांग कांग की चेयुंग नगान यी को 14-21, 21-12, 21-19 से मात दी.

Advertisement

भारत की आठवीं वरीय प्रणव-सिक्की की जोड़ी को डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियासेन और किस्टिना पेडेरसन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. डेनमार्क की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-16, 21-19 से मात दी.

सिंधु ने स्पेन की बीटरिज कोरालेस को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. तीन गेम तक चले मुकाबले में उन्होंने कोरालेस को 21-12, 19-21, 21-11 से मात दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement