Advertisement

सिंधु ने दूसरी बार जीता मलेशिया ग्रां प्री गोल्ड का खिताब

सिंधु ने शुरू से दबदबा बनाए रखते हुए 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से जीत दर्ज करके अपना पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता. सिंधु का यह मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में दूसरा खिताब है.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
लव रघुवंशी
  • पेनांग (मलेशिया),
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली भारत की पीवी सिंधु ने नए सत्र में शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर को सीधे गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता.

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी इससे पहले गिलमर के खिलाफ 2013 के फ्रेंच ओपन में खेली थीं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन यहां उन्होंने दिखाया कि उन्हें आखिर महिला एकल में भारत की दमदार खिलाड़ी क्यों माना जाता है.

Advertisement

पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता
सिंधु ने शुरू से दबदबा बनाए रखते हुए 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से जीत दर्ज करके अपना पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता. सिंधु का यह मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में दूसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2013 में भी यहां जीत दर्ज की थी. उन्होंने पिछले साल नवंबर में मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड में खिताबी हैट्रिक पूरी की थी. इस टूर्नामेंट से पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में सिंधु का अजेय अभियान रहा था. वह गिलमर के खिलाफ शुरू से ही हावी हो गई. उन्होंने कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया और गलतियां भी कम की.

गिलमर नहीं दे पाईं चुनौती
पहले गेम में सिंधु ने शुरू में ही 5-2 की बढ़त बनाई और इसके बाद अपनी शानदार रणनीति से बढ़त हासिल करना जारी रखा. उनके पास एक समय 12-6 की मजबूत बढ़त थी जो कुछ देर बाद 18-10 हो गई. दूसरी तरफ स्काटिश शटलर ने लगातार चार अंक बनाए लेकिन वह किसी भी समय सिंधु को चुनौती नहीं दे पाईं. पहला गेम अपने नाम करने वाली सिंधु ने दूसरे गेम में भी 5-2 की बढ़त से शुरुआत की लेकिन गिलमर जल्द ही बराबरी पर आ गईं.

Advertisement

सिंधु ने इसके बाद बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और वह पहले 9-5 और फिर 16-5 से आगे हो गईं. गिलमर ने इसके बाद कुछ प्रयास किए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement