Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन: 11वीं बार अंतिम-16 में पहुंचे राफेल नडाल

नडाल का सामना अब अगले दौर में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा.

नडाल नडाल
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 11वीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने 2009 में इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी.

नडाल अंतिम-16 में पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है. नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में शुक्रवार को एक घंटे 50 मिनट तक चले मैच में बोस्निया के दामिर झुमहुर को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-1 से मात दी. अब अगले दौर में नडाल का सामना अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा.

Advertisement

उधर, महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर-3 कैरोलिना वोज्नियाकी ने अंतिम-16 में जगह बना ली है. इसके अलावा, एक अन्य मैच में नंबर-7 येलेना ओस्टापेंको को उलटफेर का शिकार हो टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. डेनमार्क की वोज्नियाकी ने तीसरे दौर में एक घंटे 26 मिनट के भीतर नीदरलैंड्स की के. बर्टेंस को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी.

एक अन्य महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में लाटविया की ओस्टापेंको को इस्टोनिया की वर्ल्ड नंबर-34 एनेट कोंटावेट ने बाहर का रास्ता दिखाया. कोंटावेट ने एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 6-3, 1-6, 6-3 से मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement