Advertisement

नडाल ने डोपिंग का आरोप लगाने वाले मंत्री पर ठोका मुकदमा

टेनिस स्टार राफेल नडाल ने पूर्व फ्रांसीसी मंत्री के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दायर किया जिन्होंने उन पर डोपिंग का आरोप लगाया था. इस स्पेनिश स्टार ने कहा कि उनके वकीलों ने रोसलिन बाचलोट के खिलाफ पेरिस में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.

राफेल नडाल राफेल नडाल
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

टेनिस स्टार राफेल नडाल ने पूर्व फ्रांसीसी मंत्री के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दायर किया जिन्होंने उन पर डोपिंग का आरोप लगाया था. इस स्पेनिश स्टार ने कहा कि उनके वकीलों ने रोसलिन बाचलोट के खिलाफ पेरिस में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है क्योंकि उन्होंने पिछले महीने फ्रांसीसी टेलीविजन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

पूर्व स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री बाचलोट ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा था कि राफेल नडाल संभवत: डोपिंग में पाजिटिव पाए जाने के कारण 2012 में सात महीने तक टेनिस नहीं खेल पाए थे हालांकि उन्होंने इसका कारण चोट बताया था.

Advertisement

नडाल ने बयान ने कहा, ‘मामला दर्ज करने का मतलब एक खिलाड़ी के रूप में अपनी ईमानदारी और अपनी छवि का बचाव करना ही नहीं बल्कि उन मूल्यों की भी रक्षा करना है जिनका मैंने अपने करियर के दौरान हमेशा बचाव किया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement