Advertisement

IPL: उथप्पा अब राजस्थान रॉयल्स में नहीं, कर सकते हैं इस टीम की ओपनिंग

आईपीएल की पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों ट्रेड किया है.

Robin Uthappa (@BCCI) Robin Uthappa (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • पिछले सीजन में राजस्थान के लिए 16.33 की औसत से 196 रन बना पाए थे
  • उथप्पा ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भाग लिया
  • CSK छठी फ्रेंचाइजी होगी, जिसका उथप्पा प्रतिनिधित्व करेंगे

आईपीएल की पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों ट्रेड किया है, यह नकद सौदा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने दिसंबर 2019 में उथप्पा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था.

35 साल के उथप्पा ने यूएई में खेले गए पिछले सीजन में राजस्थान के लिए 12 मैच खेले थे, जिसमें वह 16.33 की औसत से 196 रन बना पाए, जिसमें उनका एक भी अर्धशतक नहीं रहा.

Advertisement

उथप्पा रिटायर्ड शेन वॉटसन की जगह सुपर किंग्स की और से पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दूसरी तरफ बुधवार को सीएसके ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को रिलीज कर दिया है. 

उथप्पा ने कहा, 'मैंने वास्तव में राजस्थान रॉयल्स में अपने साल का आनंद लिया और इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए बहुत अच्छा समय था. मैं अब आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने के अपने क्रिकेट के अगले हिस्से को लेकर उत्साहित हूं.'

उथप्पा ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में भाग लिया, जहां उन्होंने केरल के लिए 5 पारियों में 161 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पिछले हफ्ते दिल्ली के खिलाफ 54 गेंदों 91 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनकी टीम ने 213 रनों के बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

चेन्नई सुपर किंग्स छठी फ्रेंचाइजी होगी, जिसका उथप्पा प्रतिनिधित्व करेंगे. वह मुंबई इंडियंस (2008), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2009-10), पुणे वॉरियर्स (2011-13), कोलकाता नाइट राइडर्स (2014-19) और राजस्थान रॉयल्स (2020) के लिए खेल चुके हैं.

राजस्थान- चेन्नई ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया -

राजस्थान रॉयल्स (RR): 8 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शंशाक सिंह 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : 6 खिलाड़ी

शेन वॉटसन (संन्यास ले चुके), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement