Advertisement

IPL: छक्के लगाने की ट्रेनिंग ले रहा ये बल्लेबाज, पोंटिंग सिखा रहे खास शॉट

रिकी पोंटिंग से ‘परफेक्ट पुल शॉट ’ लगाना सीखना शिमरॉन हेटमेयर का सपना था, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ वह पूरा कर रहे हैं.

Delhi Capitals batsman Shimron Hetmyer (PTI) Delhi Capitals batsman Shimron Hetmyer (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • हेटमेटर ने 24 गेंदों में 45 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की
  • हेटमेयर ने कहा- रिकी मेरे पुल शॉट पर काम कर रहे हैं
  • जूनियर विश्व कप विजेता रह चुके हैं कैरेबियाई हेटमेयर

रिकी पोंटिंग से ‘परफेक्ट पुल शॉट ’ लगाना सीखना शिमरॉन हेटमेयर का सपना था, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ वह पूरा कर रहे हैं. मध्यक्रम के इस आक्रामक बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 24 गेंदों में 45 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. हेटमेयर ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए, जिनमें से पहला शानदार पुल शॉट था.

Advertisement

हेटमेयर ने पीटीआई से कहा, ‘रिकी के साथ सीखना काफी रोचक है. वह फिलहाल मेरे पुल शॉट पर काम कर रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में उन्होंने देखा कि मुझे शॉर्ट गेंद डाली जा रही है, वह मेरे इस शॉट पर काफी मेहनत कर रहे हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘वह सिखा रहे हैं कि मैच फिनिश कैसे किया जाता है और मैं धीरे-धीरे सीख रहा हूं.’ हेटमेयर को जरूरत के अनुसार पांचवें या छठे नंबर पर भेजा जाता है और उन्होंने कहा कि हर मैच के साथ वह खुद को इसके अनुरूप ढाल रहे हैं. 

उन्होंने कहा, ‘मैं इसका आदी नहीं था. मैच दर मैच सीख रहा हूं. मैंने यह तय कर लिया है कि हर मैच में कम से कम एक छक्का लगाना है. उसी पर काम कर रहा हूं.’ जूनियर विश्व कप विजेता रह चुके हेटमेयर 24 साल के होने जा रहे हैं. क्या वह खुद को वेस्टइंडीज के भावी कप्तान के रूप में देखते हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा,‘मैं इसके बारे में उतना नहीं सोचता. लेकिन कहीं न कहीं तो यह दिमाग में हमेशा रहेगा. मैं हर दिन उठता हूं तो अपना खेल बेहतर करने के बारे में ही सोचता हूं.’ 

Advertisement

‘बायो बबल’ में रहना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है हालांकि दिल्ली टीम में ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, कप्तान श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सभी युवा ही हैं. हेटमेयर ने कहा,‘यह निजी तौर पर मुझे कठिन लग रहा है. मुझे बाहर घूमने, शॉपिंग वगैरह की आदत है, लेकिन युवा टीम में होने और अच्छे दोस्त आसपास होने से मदद मिल रही है. हम सभी एक ही आयुवर्ग के हैं, जिससे मदद मिल रही है.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement