Advertisement

IPL: ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल, इस 'हार्ड हिटर' को उतार सकती है दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सात से 10 दिनों तक नहीं खेल पाएंगे. पंत चोटिल हैं, उनकी पैर की मांसपेशियों में ग्रेड एक की चोट है.

Rishabh Pant (Twitter) Rishabh Pant (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • ऋषभ पंत सात से 10 दिनों तक नहीं खेल पाएंगे
  • उनकी पैर की मांसपेशियों में ग्रेड एक की चोट है
  • दिल्ली की टीम का आज राजस्थान रॉयल्स से मैच

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सात से 10 दिनों तक नहीं खेल पाएंगे. पंत चोटिल हैं, उनकी पैर की मांसपेशियों में ग्रेड एक (हल्की मोच) की चोट है. इस वजह से टीम प्रबंधन शिमरॉन हेटमेयर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.

दिल्ली की टीम आज (बुधवार) राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ उतरेगी. शनिवार को उसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ना है. पिछले मैच में पंत के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था.

Advertisement

कोई भारतीय वैकल्पिक विकेटकीपर नहीं होने के कारण कैपिटल्स को हेटमेयर की जगह एलेक्स कैरी को उतारने के लिए बाध्य होना पड़ा. टीम ने हालांकि पारी के अंत में दो आक्रामक बल्लेबाजों की कमी खली क्योंकि शिखर धवन ने नाबाद 69 रनों की पारी के लिए 52 गेंदें खेलीं.

इस मामले की जानकारी रखने वाले आईपीएल सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘दिल्ली कैपिटल्स ने स्कैन की रिपोर्ट बीसीसीआई की मेडिकल टीम को भेजी है क्योंकि बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी के मामले में ऐसा करना अनिवार्य किया है. इससे पता चलता है कि पंत को ग्रेड एक की चोट है.’

देखें: आजतक LIVE TV

पंत की गैरमौजूदगी से दिल्ली की टीम का संतुलन बिगड़ा क्योंकि उसने दो आक्रामक बल्लेबाज गंवा दिए. दिल्ली के मौजूदा बल्लेबाजी क्रम में एकमात्र विकल्प आक्रामक ऑलराउंडर ललित यादव हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के 30 से अधिक मैचों में 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

Advertisement

कैरी विकेटकीपर के रूप में प्रबल दावेदार हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ छह छक्के जड़े हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement