Advertisement

फेडरर की नजरें अब नंबर वन का ताज फिर हासिल करने पर

रोजर फेडरर ने कहा है कि वह इस सप्ताह शुरू हो रहे रोटरडम टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं.

रोजर फेडरर रोजर फेडरर
तरुण वर्मा
  • रोटरडम,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

रोजर फेडरर ने कहा है कि वह इस सप्ताह शुरू हो रहे रोटरडम टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो यह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो जाएंगे.

पीटीआई के मुताबिक छत्तीस साल के फेडरर को नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल करने के लिए यहां सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा. इसके लिए उन्हें क्वार्टर फाइनल में स्टान वावरिंका को हराना पड़ेगा.

Advertisement

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के जरिए 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर ने कहा ,‘मैं फिर वहां पहुंचना चाहूंगा लेकिन स्टान के खिलाफ यह ग्रैंडस्लैम फाइनल से कम नहीं होगा. यह बड़ा मैच होगा.'

उन्होंने कहा ,‘मैं फिर से नंबर वन तक पहुंचना चाहता हूं और इसी सप्ताह. लेकिन यह उतना भी आसान नहीं है.'

इस बीच तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के डेविड फेरर को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement