Advertisement

रैंकिंग: 26 हफ्ते नंबर-1 रहने के बाद दूसरे स्थान पर फिसले नडाल

सोमवार को जारी एटीपी की ताजा रैंकिंग में फेडरर ने आधिकारिक रूप से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

नडाल-फेडरर नडाल-फेडरर
विश्व मोहन मिश्र
  • मैड्रिड,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) द्वारा जारी ताजातरीन वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. 36 साल के फेडरर ने रोटरम ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही पहला स्थान पक्का कर लिया था. इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के साथ ही सोमवार को जारी एटीपी की ताजा रैंकिंग में उन्होंने आधिकारिक रूप से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

Advertisement

ये है टॉप टेन-

1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड ), प्वाइंट 10,105

2 राफेल नडाल (स्पेन ), प्वाइंट 9,760

3. मारिन सिलिक (क्रोएशिया ),प्वाइंट 4,960

4. ग्रिगोर दिमित्रोव (बुल्गारिया ), प्वाइंट, 4,635

5. एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी ), प्वाइंट, 4,450

6. डोमिनिक थीम (ऑस्ट्रिया ), प्वाइंट, 4,220

7. डेविड गोफिन (बेल्जियम), प्वाइंट, 3,280

8. जैक सॉक (अमेरिका), प्वाइंट, 2,880

9. केविन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका ), प्वाइंट , 2,825

10. जुआन मार्टिन डेल पोट्रो (अर्जेंटीना), प्वाइंट 2,815

इस रैंकिंग में स्पेन के सितारे राफेल नडाल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 26 हफ्ते नंबर वन (21 अगस्त 2017 से 18 फरवरी 2018) रहने के बाद उन्होंने शीर्ष स्थान गंवाया. उन्हें पछाड़ने वाले फेडरर एटीपी इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. क्रोएशिया के मारिन सिलिक तीसरे स्थान पर ही बरकरार हैं, लेकिन बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने एक स्थान ऊपर उठते हुए चौथा स्थान हासिल किया है.

Advertisement

दिमित्रोव ने जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पछाड़ा. ज्वेरेव अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस रैंकिंग में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, बेल्जियम के डेविड गोफिन और अमेरिका के जैक सॉक की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. थीम छठे, गोफिन सातवें और सॉक आठवें स्थान पर बरकरार हैं.

दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने इस साल अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो स्थान ऊपर उठकर शीर्ष-10 में प्रवेश हासिल किया है. उन्होंने नौवां स्थान हासिल किया है. अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो एक स्थान नीचे फिसलते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement