Advertisement

US ओपन: कड़ी टक्कर झेल रहे फेडरर आसानी से पहुंचे चौथे दौर में

मिशन 20वें ग्रैंड स्लैम पर उतरे फेडरर को इससे पहले दोनों मुकाबलों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था.

फेडरर फेडरर
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

तीसरी वरीयता प्राप्त स्विस स्टार रोजर फेडरर साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंच चुके हैं. रविवार को 36 साल के फेडरर ने तीसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के 31वीं सीड फेलिसिआनो लोपेज को 6-3, 6-3, 7-5 से हराया. यह मुकाबला 1 घंटे 47 मिनट तक चला.

मिशन 20वें ग्रैंड स्लैम पर उतरे फेडरर को इससे पहले दोनों मुकाबलों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था. पहले दौर में तब फेडरर को 19 साल के गैरवरीय अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसिस टायफो के खिलाफ 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से जीत मिली थी. दूसरे दौर में भी फेडर को एक बार फिर कड़ी टक्कर मिली. तब रूस के गैरवरीय मिखाइल योजने के खिलाफ कड़ी मशक्कत के बाद फेडरर को 6-1, 6-7(3), 4-6, 6-4, 6-2 से जीत नसीब हुई थी.

Advertisement

उधर, रोजर फेडरर के प्रबल प्रतिद्वंद्वी स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने भी चौथे दौर में स्थान बना लिया है. वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने अर्जेंटीना के लियोनार्डो मैयेर को 6-7(3), 6-3, 6-1, 6-4 से हराया

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement