Advertisement

दांव पर विंबलडन की ट्रॉफी, जानें फेडरर-जोकोविच में कौन किस पर भारी

नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच कुछ ही देर में विंबलडन का फाइनल (पुरुष) मुकाबला होगा. फेडरर ने 8 बार इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता है, जबकि 3 बार उपविजेता रहे हैं.

Roger Federer vs Novak Djokovic Roger Federer vs Novak Djokovic
तरुण वर्मा
  • लंदन,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच कुछ ही देर में विंबलडन का फाइनल (पुरुष) मुकाबला होगा. फेडरर ने 8 बार इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता है, जबकि 3 बार उपविजेता रहे हैं. वहीं, जोकोविक इससे पहले 5 बार 2011, 2013, 2014, 2015 और 2018 में फाइनल खेल चुके हैं, जिसमें सिर्फ एक बार 2013 में उन्हें हार मिली थी. फेडरर ने अब तक रिकॉर्ड 20 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जबकि जोकोविच के नाम 15 खिताब हैं.

Advertisement

Match Update -

रविवार को जारी फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने पहला सेट टाइब्रेक के सहारे 7(7)- 6(5) से जीता. लेकिन इसके बाद फेडरर ने दूसरा सेट 6-1 से जीतकर बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद तीसरे सेट का फैसला टाईब्रेक से हुआ. जोकोविच ने यह सेट 7(7)-6 (4) जीता.चौथा सेट 6-4 से फेडरर के नाम रहा और अब यह मैच निर्णायक पांचवें सेट में चला गया.

फेडरर बनाम जोकोविच

37 साल के फेडरर और 32 साल के जोकोविच के बीच अब तक 47 मुकाबले हुए हैं. इनमें जोकोविच ने 25 और फेडरर ने 22 में जीत हासिल की. विंबलडन में दोनों के बीच अब तक चार मुकाबलों में जोकोविच ने 3 बार फेडरर को हराया. इसमें सर्बियाई खिलाड़ी ने 2014 और 2015 के विंबलडन फाइनल में फेडरर को हराकर खिताब जीता था. 2012 विंबलडन सेमीफाइनल में फेडरर को एकमात्र जीत मिली थी. ग्रैंड स्लैम में दोनों खिलाड़ी 15 बार आमने-सामने आए, जिसमें 9 मुकाबले जोकोविच और 6 फेडरर ने जीते.

Advertisement

जोकोविच और फेडरर के बीच यह 48वां मुकाबला होगा. इसमें नोवाक का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सर्बियाई खिलाड़ी ने फेडरर से पिछले छह मैचों में पांच जीते हैं. 37 वर्षीय फेडरर ओपन युगल में ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं. फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में केई निशिकोरी को हराकर विम्बलडन में 100वीं जीत दर्ज की थी. वह 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

37 वर्षीय फेडरर अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब और 32 वर्षीय जोकोविच अपने 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए कोर्ट पर उतरेंगे. फेडरर ने सेमीफाइनल में तीसरे क्रम के राफेल नडाल को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी जबकि सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने रॉबर्टो बतिस्ता एगुट को हराकर खिताब बचाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया था.

जोकोविच का ग्रास कोर्ट पर भी फेडरर के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है. इनके बीच ग्रास कोर्ट पर हुए तीन मैचों में से दो मैच जोकोविच ने जीते जबकि फेडरर एक मैच ही जीत पाए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement