Advertisement

BNP Paribas Open: चिर प्रतिद्वंदी नडाल से भिड़ेंगे रोजर फेडरर

रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में स्टीव जॉनसन को 7-6, 7-6 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई है, जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंदी रफेल नडाल से होगा.

रोजर फेडरर और रफेल नडाल रोजर फेडरर और रफेल नडाल
विजय रावत
  • इंडियन वेल्स ,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में स्टीव जॉनसन को 7-6, 7-6 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई है, जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंदी रफेल नडाल से होगा.

फेडरर ने मैच के दौरान 12 ऐस लगाए और उन्हें जॉनसन के खिलाफ कभी ब्रेक प्वॉइंट का सामना नहीं करना पड़ा. जॉनसन को 4 ब्रेक प्वॉइंट का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने चारों ब्रेक प्वॉइंट बचाए.

Advertisement

दूसरी तरफ नडाल ने 26वें वरीय फर्नांडो वर्दास्को को 6-3, 7-5 से हराकर इस टूर्नामेंट में 25वीं जीत दर्ज की. नडाल ने यहां 3 खिताब जीते हैं लेकिन 2013 से वे कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाए.

महिला वर्ग में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर को 14वीं वरीय एलिना वेस्नीना के खिलाफ चौथे दौर में 3-6, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अगली रैंकिंग में कर्बर का दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी बनना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement