Advertisement

बोपन्ना ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए नाम न भेजने पर AITF को लताड़ा

कहा- हम पेशेवर टेनिस खिलाड़ी देश का मान बढ़ाने में काफी मेहनत करते हैं. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है, लेकिन अगर इसमें टेनिस संघ अपना काम ठीक से न करे, तो यह न सिर्फ अनुचित है, बल्कि इससे हमारी कुछ पाने की उम्मीदों को भी झटका लगता है

रोहन बोपन्ना रोहन बोपन्ना
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

भारत टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने एक बार फिर अर्जुन अवॉर्ड न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपना नाम अवॉर्ड के लिए न भेजने पर अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को आड़े हाथों लिया है.

पेरिस में बोपन्ना का कमाल, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय बने

भारत के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में से एक बोपन्ना ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'हम पेशेवर टेनिस खिलाड़ी देश का मान बढ़ाने में काफी मेहनत करते हैं. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है, लेकिन अगर इसमें टेनिस संघ अपना काम ठीक से न करे, तो यह न सिर्फ अनुचित है, बल्कि इससे हमारी कुछ पाने की उम्मीदों को भी झटका लगता है.'

Advertisement

अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकन भेजने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल थी, लेकिन एआईटीए ने उनका नाम 14 जून को भेजा था, जब वह कनाडा की अपनी महिला जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच का मिश्रित युगल खिताब जीत कर आए थे. एआईटीए ने उनकी जगह 2014 इंचोन एशियन गेम्स में दो पदक जीतने वाले साकेत मिनेनी का नाम अवॉर्ड के लिए भेजा था.

उन्होंने कहा, 'मैं साकेत मिनेनी को यह अवॉर्ड मिलने पर बधाई देता हूं, मैंने उनको आगे बढ़ते देखा है इसलिए मुझे उन पर गर्व है.' बोपन्ना ने एआईटीए के बारे में कहा, 'मैं समय सीमा के अंदर मेरा नाम न भेजने के लिए एआईटीए की निंदा करता हूं. मैंने अतीत में भी इस तरह के कई बहाने देखे हैं.'

बोपन्ना ने ट्वीट कर कहा है -हम कब बदलना चाहते हैं-

Advertisement

 When are we going to change. #WakeUp pic.twitter.com/RPGCtKaxgG

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement