Advertisement

Rohit Sharma IPL: हिटमैन नहीं 'फ्लॉपमैन' बने रोहित शर्मा, इस बार IPL में किया है सबसे खराब प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस आईपीएल में अपने बल्ले से जूझ रहे हैं. रोहित अब तक आईपीएल में 10 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. लेकिन उनका एवरेज 20 से भी कम है. इस आईपीएल में हिटमैन के हालात फ्लॉपमैन जैसे हो गए हैं.

रोहित शर्मा (PTI) रोहित शर्मा (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस आईपीएल में खामोश पड़ा हुआ है. उनका बल्लेबाजी एवरेज ही इस बात की गवाही दे रहा है. रोहित के बल्ले से इस आईपीएल में 10 मैच खेले हैं और 184 रन बनाए हैं. यानी बल्लेबाजी औसत 18.40 है . यह एवरेज उनका आईपीएल के सभी सीजन में सबसे खराब है. 

रोहित का पिछला आईपीएल सीजन भी कुछ खास नहीं रहा था. तब उन्होंने 14 मैचों में 268 रन बनाए थे. रोहित के तब एवरेज 19.14 रहा था. यानी एवरेज के लिहाज से ही देख लिया जाए तो रोहित को बहुत ही खराब दिन देखने पड़ रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि रोहित ने 2008 से लगातार आईपीएल में श‍िरकत की है. लेकिन उनका बल्लेबाजी का एवरेज कभी भी इतना खराब नहीं रहा है. 

Advertisement

रोहित के पांच पिछले मैच 
रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में तो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और 0 पर आउट हुए. इससे पहले की तीन इनिंग में उन्होंने 3, 2, 44 रनों का स्कोर खड़ा किया. यानी पिछली पांच इनिंग में उनके बल्ले से 49 रन निकले हैं. रोहित आईपीएल में 16वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. 

हर चीज में पिछड़े रोहित...

रोहित शर्मा ने IPL कर‍ियर में कुल 237   मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 6063 रन बनाए हैं. रोहित का सर्वाध‍िक स्कोर 109* रन है. वहीं उनका बल्लेबाजी का एवरेज 29.72 है. वहीं उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 129.80 रहा है. इस बार उनका स्ट्राइक रेट 126.90    है, जो पहले की तुलना में कुछ कम है. 

'नोहिट शर्मा' कर लेना चाहिए नाम 

चेन्नई के ख‍िलाफ जब रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए तो पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत शर्मा ने रोहित शर्मा को 'नोहिट शर्मा' कह दिया. श्रीकांत ने कह दिया कि अब रोहित को नाम बदलकर नोहिट शर्मा कर लेना चाहिए. श्रीकांत यहीं नहीं रुके और उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वह कप्तान होते तो रोहित को प्लेइंग 11 में नहीं रखते. 

Advertisement

जब गावस्कर ने दी आराम की सलाह 

रोहित के हालिया फॉर्म को लेकर कई क्रिकेट व‍िशेषज्ञ सलाह दे चुके है. सुनील गावस्कर ने कुछ दिनों पहले तो यहां तक कह दिया था कि रोहित शर्मा को आईपीएल से ब्रेक लेना चाहिए. लिटिल मास्टर ने कहा था कि हिटमैन चाहें तो आईपीएल के आख‍िरी के कुछ लीग मुकाबले खेल सकते हैं. गावस्कर ने यह भी कहा था कि ऐसा करने से वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्‍प‍ियश‍िप फाइनल (World Test Championship final) खेलने के लिए उतरेंगे तो वह तरोताजा रहेंगे. 

2 मैच हारी थी मुंबई, अभी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर...

मुंबई इंडियंस की IPL 2023 में शुरुआत दोयम स्तर की रही. उसने दो लगातार मैच हारे, फिर टीम ने तीन मैच लगातार जीतकर हैट्रिक लगाई. फिलहाल मुंबई की टीम 10 में से 5 मैच जीत चुकी है, वह अभी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement