Advertisement

रोनाल्डो को चीनी क्लब से 25 करोड़ पाउंड का प्रस्ताव

रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चीन के एक क्लब से 25 करोड़ पाउंड का प्रस्ताव मिला है. पुर्तगाल के खिलाड़ी के एजेंट जॉर्ज मेंडेस ने यह जानकारी दी. एजेंट ने कहा कि 31 वर्षीय रोनाल्डो की इस सौदे में कोई दिलचस्पी नहीं है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रिस्टियानो रोनाल्डो
अमित रायकवार/IANS
  • लिस्बन,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चीन के एक क्लब से 25 करोड़ पाउंड का प्रस्ताव मिला है. पुर्तगाल के खिलाड़ी के एजेंट जॉर्ज मेंडेस ने यह जानकारी दी. एजेंट ने कहा कि 31 वर्षीय रोनाल्डो की इस सौदे में कोई दिलचस्पी नहीं है.

रोनाल्डो 2021 तक स्पेनिस क्लब में बने रहेंगे
रोनाल्डो ने हाल ही में रियल के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वह 2021 तक स्पेनिश क्लब में बने रहेंगे. 'स्काई इटालिया' को दिए एक बयान में मेंडेस ने कहा, 'चीन से रोनाल्डो को 30 करोड़ यूरो (25.7 करोड़ पाउंड) का प्रस्ताव मिला है. इसके साथ ही इस प्रस्ताव में खिलाड़ी को प्रतिवर्ष 10 करोड़ यूरो की राशि का भुगतान करने की बात कही गई है.'

Advertisement

'स्पेनिश क्लब ही रोनाल्डो का जीवन है'
एजेंट ने कहा कि धनराशि ही सबकुछ नहीं होती. स्पेनिश क्लब ही रोनाल्डो का जीवन है. मेंडेस ने कहा कि चीनी क्लब एक नया बाजार है. वे कई खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं, लेकिन रोनाल्डो को खरीद पाना असंभव है. मेंडेस ने कहा कि रोनाल्डो विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और हमेशा रहेंगे. उन्हें इस प्रकार के प्रस्ताव मिलना आम बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement