Advertisement

VIDEO : रोनाल्डो ने रेफरी को धक्का दिया, लगा 5 मैचों का प्रतिबंध

पुर्तगाल के इस सितारे को बार्सिलोना के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप मुकाबले में रेफरी रिकाडरे डे बुर्गोस ने रेड कार्ड दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने रेफरी को धक्का दिया.

रोनाल्डो की रफरी से बहस रोनाल्डो की रफरी से बहस
विश्व मोहन मिश्र
  • मैड्रिड,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

रियल मैड्रिड के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगा है. पुर्तगाल के इस सितारे को बार्सिलोना के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप मुकाबले में रेफरी रिकाडरे डे बुर्गोस ने रेड कार्ड दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने रेफरी को धक्का दिया. इसी के बाद स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने रोनाल्डो पर 5 मैचों का बैन लगा दिया.

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने रोनाल्डो पर 3850 यूरो (290732.75 रु.) का जुर्माना भी लगाया है. रोनाल्डो और उनके क्लब रियल मैड्रिड को अपील के लिए 10 दिनों का समय दिया है. अगर यह बैन जारी रहा, तो रोनाल्डो सुपरकोपा के सेकंड लेग से बाहर रहेंगे. ला लिगा मुकाबले पर भी इस बैन का असर दिखेगा.

Advertisement

इस हाई वोल्टेज मुकाबले में रोनाल्डो के क्लब ने मेसी के क्लब को 3-1 से मात दी थी. मैच में रेफरी के साथ किए गए इस व्यवहार के बाद रोनाल्डो को मैदान से वापस भेज दिया गया, इसके साथ उन्हें स्वयं के गोल करने के बाद अपनी शर्ट उतारने के बाद जश्न मनाने के लिए भी बुक किया गया है.

इस मैच की आधिकारिक रिपोर्ट रॉयल स्पेनिश फुटबाल संघ (आरएफईएफ) को भेज दी गई. और इसमें रोनाल्डो की ओर से किए गए व्यवहार का भी जिक्र है. आरएफएफ का अनुशासनिक कोड इस बात को स्पष्ट करता है कि इस प्रकार के व्यवहार के लिए खिलाड़ी पर चार या अधिक से अधिक 12 मैचों का प्रतिबंध का प्रावधान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement