
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने कई बार चुटीले ट्वीट्स के साथ प्रशंसकों को आकर्षित किया है. अब सचिन ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस ट्रेमलेट को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है.
39 साल के ट्रेमलेट ने सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'यदि मैं 47 साल की उम्र में सचिन की तरह दिख सकूं, तो मेरे लिए यह प्रसन्नता की बात होगी.
सचिन ने उसी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, मुझे ट्रेमलेट जैसी बॉडी बनाने के लिए कितने ऑमलेट खाने पड़ेंगे?
इस ट्वीट के बाद सचिन को फैंस की ओर से दिलचस्प सुझाव मिल रहे हैं. एक प्रशंसक ने कहा कि सचिन को ट्रेमलेट की तरह लंबा दिखने के लिए पेंसिल हील्स पहनना चाहिए, लेकिन वह भी काफी नहीं रहेगा. इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेरेन गॉफ ने कहा कि सचिन को यॉर्कशायर का हलवा खाने की जरूरत है.
छह फुट सात इंच लंबे क्रिस ट्रेमलेट को बॉडी बिल्डिंग का काफी शौक है. वह जिम में इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ट्रेमलेट इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 53 और वनडे में 15 विकेट लिये हैं. ट्रेमलेट ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2013 में खेला था.
47 साल के सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, ट्रेमलेट इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम का हिस्सा हैं. इस टीम की कप्तानी केविन पीटरसन कर रहे हैं. टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है.