Advertisement

बैडमिंटन: इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचीं साइना नेहवाल

सेमीफाइनल में थाईलैंड की रैटचेनॉक इंटेनॉन को सीधे गेमों में हराया. साइना ने यह मैच 49 मिनट में 21-19, 21-19 से जीता.

साइना नेहवाल साइना नेहवाल
विश्व मोहन मिश्र
  • जकार्ता,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.साइना ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रैटचेनॉक इंटेनॉन को सीधे गेमों में हराया. साइना ने यह मैच 49 मिनट में 21-19, 21-19 से जीता.

उन्होंने ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. साइना ने क्वार्टर फाइनल में सिंधु को 21-13, 21-19 से मात दी.

Advertisement

पांच साल पहले वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी रैटचेनॉक के खिलाफ साइना का करियर रिकॉर्ड 8-5 का रहा है. उन्होंने पहले गेम में 6-10 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दबाव बनाया.

एक साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं साइना अब चीनी ताइपे की तेइ जू यिंग या चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ के बीच होने वाले मैच की विजेता से खेलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement