Advertisement

साइना ने जीता 2017 का पहला खिताब, घुटने के ऑपरेशन के बाद वापसी

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस साल अपने पहले खिताब पर कब्जा जमाया है.

साइना नेहवाल साइना नेहवाल
विजय रावत
  • सिबू (मलेशिया),
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

भारत की टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस साल अपने पहले खिताब पर कब्जा जमाया है. साइना ने रविवार को मलेशिया मास्टर्स गोल्डन ग्रां प्री टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की.

थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को दी मात

टूर्नामेंट की शीर्ष वरीया प्राप्त साइना ने महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 22-20, 22-20 सीधे सेटों से मात देकर खिताबी जीत हासिल की. विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त साइना और 67वीं वरीयता प्राप्त पोर्नपावी का पहली बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की.

Advertisement

सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को हराया

इससे पहले साइना ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-13, 21-10 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं पोर्नपावी ने पहले सेमीफाइनल मैच में चेयुंग गान यी को 21-19, 20-22, 21-18 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement