Advertisement

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: पहले ही दौर में हारीं साइना, श्रीकांत जीते

वर्ल्ड नंबर -1 और ऑल इंग्लैंड ओपन की मौजूदा विजेता ताइवान की ताइ जु यिंग ने बुधवार को भारत की दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को टूर्नामेंट के पहले दौर में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया.

साइना नेहवाल साइना नेहवाल
तरुण वर्मा
  • बर्मिंघम,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

वर्ल्ड नंबर -1 और ऑल इंग्लैंड ओपन की मौजूदा विजेता ताइवान की ताइ जु यिंग ने बुधवार को भारत की दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को टूर्नामेंट के पहले दौर में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे.

यिंग ने पहले दौर में वर्ल्ड नंबर -11 साइना को केवल 38 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.साइना के बाहर होने के साथ ही इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में अब पीवी सिंधु एकमात्र भारतीय चुनौती रह गई हैं.

Advertisement

इसके साथ ही, दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 15 मुकाबलों का स्कोर 10-5 हो गया है. यिंग ने साइना के खिलाफ खेले गए 15 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है.इससे पहले, 2016 में इसी टूर्नामेंट में यिंग ने साइना को सीधे सेटों में ही मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया था.

श्रीकांत को पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लीवरदेज को हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वर्ल्ड नंबर-3 श्रीकांत ने 23 नंबर के खिलाड़ी लीवरदेज को 7-21, 21-14, 22-20 से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement