Advertisement

Denmark Open 2018 Final: दूसरे खिताब से चूकीं साइना नेहवाल

साइना नेहवाल रविवार को दूसरी बार डेनमार्क ओपन खिताब जीतने से चूक गईं. साइना को महिला एकल वर्ग के फाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने मात दी.

Saina Nehwal Saina Nehwal
तरुण वर्मा
  • ओडेंसे (डेनमार्क),
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को दूसरी बार डेनमार्क ओपन खिताब जीतने से चूक गईं. साइना को महिला एकल वर्ग के फाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने मात दी.

वर्ल्ड नंबर-1 यिंग ने साइना को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 13-21, 21-6 से मात देकर पहली बार डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया.

Advertisement

पहले गेम को यिंग ने 15 मिनट के भीतर 21-13 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में साइना ने वापसी की और यिंग को पछाड़ते हुए 21-13 से जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली.

तीसरे गेम में यिंग ने पूरी तरह से साइना पर दबाव बनाए रखा और उन्हें अंक हासिल करने के मौके नहीं दिए. इस कारण साइना को तीसरे गेम में यिंग के खिलाफ 6-21 से हार मिली और उन्हें खिताब से भी हाथ धोना पड़ा.

साइना ने 2012 में डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया था. वह इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. हालांकि, वह दूसरी बार इस खिताब को नहीं जीत पाईं.

इस खिताबी जीत के साथ ही यिंग किसी भी वर्ग में डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट जीतने वाली चीनी ताइपे की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. वर्ल्ड नंबर-10 साइना और यिंग के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें से 13 मुकाबले यिग ने जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement