Advertisement

सानिया-हिंगिस ने जीता लगातार 29वां मैच, बनाया वर्ल्ड रि‍कॉर्ड

दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने रोमानिया की रोलूका ओलारु और कजाकस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को 4-6, 6-3 और 10-8 से मात दी.

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • सिडनी,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी सफलता के नए सोपान रच रही है. गुरुवार को लगातार 29वां वीमेंस डबल्स मैच जीतकर दोनों ने 22 साल पुराना वर्ल्ड रि‍कॉर्ड तोड़ दिया है और डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल के वीमेंस डबल्स के फाइनल में भी जगह बना ली है.

दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने रोमानिया की रोलूका ओलारु और कजाकस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को 4-6, 6-3 और 10-8 से मात दी. इस तरह उन्होंने प्यूटारिरिका की जिजी फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा ज्वेरेवा का रि‍कॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1994 में लगातार 28 मैच जीते थे.

Advertisement

साल 2015 में जीते नौ खिताब
सानिया और हिंगिस ने 2015 में नौ खिताब जीते जिनमें विंबलडन, अमेरिकी ओपन और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल शामिल था. इस साल का शानदार आगाज करते हुए उन्होंने लगातार दूसरे फाइनल में जगह बना ली. पिछले सप्ताह उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनेशनल जीता था. फाइनल जीतने पर उनके एक साथ 11 डब्ल्यूटीए खिताब हो जाएंगे.

डेढ़ घंटे चला रोमांचक मुकाबला
गुरुवार को हुआ सेमी फाइनल काफी रोमांचक रहा और करीब डेढ घंटे तक चला. एक सेट से पिछड़ने के बाद सानिया और हिंगिस ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट जीता. टाइब्रेकर लंबा चला जिसमें विरोधी के डबल फॉल्ट का सानिया और हिंगिस ने फायदा उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement