Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया और बोपन्ना ने अपने शुरुआती मुकाबलों में की जीत दर्ज

सानिया और उनकी जोड़ीदार बारबोरा का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की किंब्रली बिर्रल और प्रिस्किला होन और ऑस्ट्रेलिया चाइनीज़ जोड़ीदार सामांथा स्टोसुर और शुआई झांग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

सानिया ने दर्ज की जीत सानिया ने दर्ज की जीत
संदीप कुमार सिंह
  • ऑस्ट्रेलिया,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने पहले मुकाबले में आसान जीत दर्ज की. सानिया और बारबोरा की जोड़ी ने महिला डबल्स के मुकाबले में अपने ब्रिटिश प्रतिद्वंदी जोकलेन राय और एना स्मिथ को 6-3, 6-1 से हराया.

सानिया और उनकी जोड़ीदार बारबोरा का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की किंब्रली बिर्रल और प्रिस्किला होन और ऑस्ट्रेलिया चाइनीज़ जोड़ीदार सामांथा स्टोसुर और शुआई झांग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

Advertisement

सानिया ने पिछले साल मार्टिना हिंगिस के साथ मिल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था. उनका लक्ष्य लगातार यह खिताब अपने नाम करना होगा. सानिया इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स और मिक्सड डबल्स खिताब जीत चुकी हैं.

वहीं भारत के रोहन बोप्पना और उनके उरग्वे के जोड़ीदार पाबलो चेवस ने ब्राजील के थोमस बेल्लुकी और अर्जेंटीना के मैक्सिमों गोंजालेज़ को 6-4, 7-6, 7-4 से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement