Advertisement

PC में महिला दोस्‍त की बातों को ही दोहराए सरदार सिंह, बोले- फिलहाल मेरा फोकस हॉकी ही

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरदार सिंह ने कहा, 'महिला दोस्त ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं और जिन आपत्ति‍जनक शब्दों का इस्तेमाल किया है वह सही नहीं हैं. वह मेरी सिर्फ अच्छी दोस्त है, मंगेतर नहीं.'

हॉकी इंडिया के कप्तान सरदार सिंह हॉकी इंडिया के कप्तान सरदार सिंह
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने महिला दोस्त के यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताया है. गुरुवार को अपना पक्ष रखते हुए सिंह ने महिला की बातों को ही दोहराया और यह माना कि फेसबुक के जरिए 2012 में दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस हॉकी पर है.

Advertisement

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरदार सिंह ने कहा, 'महिला दोस्त ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं और जिन आपत्ति‍जनक शब्दों का इस्तेमाल किया है वह सही नहीं हैं. वह मेरी सिर्फ अच्छी दोस्त है, मंगेतर नहीं. हमारे बीच कोई सगाई नहीं हुई है.'

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने महिला दोस्त की बातों को दोहराते हुए कहा कि दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. उन्होंने कहा कि वह महिला उनकी बहुत अच्छी दोस्त है.

गौरतलब है कि भारतीय मूल की ही एक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने सरदार सिंह के खि‍लाफ यौन उत्पीड़न की शि‍कायत दर्ज करवाई है. 21 साल की इस खिलाड़ी ने लुधियाना पुलिस से लिखित शिकायत की है. पुलिस अधिकारी सुरजीत सिंह नागरा ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है और फिलहाल जांच की जा रही है, कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.

Advertisement

महिला का आरोप- ओलंपिक बाद शादी का था वादा
शिकायत करनेवाली ब्रिटिश महिला अंडर-19 महिला हॉकी खेलने वाली पहली सिख खिलाड़ी है. उनके पिता हॉकी कोच हैं और पंजाब के भाईनी साहेब के रहने वाले हैं. शिकायत करने के लिए वह लुधियाना आई थी. पुलिस कमिश्नर पीएस उमरानांगल से मिलकर उसने शिकायत दर्ज करवाई. कुम कलां पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक साल 2012 में सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात सरदार से हुई.

महिला ने बतया कि दोनों में दोस्ती बढ़ी और दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए. लड़की ने आरोप लगाया है कि हाल ही उसके गर्भवती होने पर सरदार ने अबॉर्शन का दबाव भी बनाया. लड़की ने कहा है कि सरदार के साथ स्वर्ण मंदिर अमृतसर भी आ चुकी हैं और दोनों के परिवार वाले शादी के लिए भी राजी थे. 2016 ओलंपिक के बाद शादी करने के लिए दोनों तैयार थे.

 

पिता बोले- करियर खत्म करने की साजिश
सरदार सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने इस मामले को गहरी साजिश करार दिया है. सिंह ने कहा कि उनके बेटे का करियर खत्म करने की कोशिश की जा रही है. सिंह ने साफ कहा कि सरदार सिंह शिकायत करने वाली लड़की के साथ रिश्ते में नहीं था. सिरसा जिले के संत नगर इलाके में अपने घर पर गुरनाम सिंह ने कहा कि सरदार सिंह बेगुनाह है. मेरे बेटे के ओलंपिक जाने की बात है. यह सारा बेबुनियादी विवाद उसी संभावना को खत्म करने के लिए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement