ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा, दूसरे अभ्यास मैच से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भारत-ए के विरुद्ध अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट पर कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा.

Advertisement
Will Pucovski is assisted off the ground. (Getty) Will Pucovski is assisted off the ground. (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • बैटिंग कर रहे पुकोवस्की को त्यागी की गेंद पर चोट लगी
  • दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे, 11 दिसंबर से होगा मैच
  • डॉक्टर ने कहा- पुकोवस्की में कन्कशन के हल्के लक्षण हैं

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर खड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भारत-ए के विरुद्ध अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट पर कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा.

पुकोवस्की 11 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में वह नहीं खेल सकेंगे. पुकोवस्की का 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है, चूंकि डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं.

Advertisement

पुकोवस्की 23 रनों पर खेल रहे थे, जब त्यागी का बाउंसर 13वें ओवर में उनके सिर पर लगा. टीम डॉक्टर जॉन ऑर्चार्ड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,‘विल में कन्कशन के हल्के लक्षण हैं, लेकिन वह खुद बिना किसी सहायता के मैदान के बाहर गए.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘हमारे मेडिकल रूम में उसकी देखभाल की गई. वह स्टाफ, टीम के साथियों और फोन पर परिवार से आराम से बात कर रहे थे. वह ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ रहेंगे, लेकिन दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे.’

पुकोवस्की ने चोट लगते ही बल्ला छोड़ दिया और घुटनों के बल कुछ मिनट बैठे रहे. मेडिकल टीम तुरंत पहुंच गई थी. वह अपने करियर में इससे पहले भी कन्कशन चोट का शिकार हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement