Advertisement

शेर संग सेल्फी: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भरा 20,000 का जुर्माना

बता दें कि गीर के जंगल में शेर के साथ तस्वीर पर पाबंदी है. बावजूद इसके रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रेवाबा जडेजा के साथ जीप से नीचे उतरकर सेल्फी ली थी. इस सेल्फी के वायरल होने के साथ ही वन विभाग ने क्रिकेटर के खि‍लाफ जांच के आदेश दिए थे.

शेर के साथ तस्वीरें खि‍ंचवाते जडेजा और उनकी पत्नी शेर के साथ तस्वीरें खि‍ंचवाते जडेजा और उनकी पत्नी
स्‍वपनल सोनल/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने गीर के जंगल में शेर के साथ सेल्फी मामले में मंगलवार को 20 हजार रुपये का जुर्माना अदा किया. यह आर्थि‍क दंड वन विभाग ने लगाया था. जडेजा के देश से बाहर होने की स्थि‍ति में उनके ससुर हरदेव सिंह सोलंकी ने अपना बयान देते हुए दंड राशि‍ गीर सेंचुरी में अदा किए.

बता दें कि गीर के जंगल में शेर के साथ तस्वीर पर पाबंदी है. बावजूद इसके रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रेवाबा जडेजा के साथ जीप से नीचे उतरकर सेल्फी ली थी. इस सेल्फी के वायरल होने के साथ ही वन विभाग ने क्रिकेटर के खि‍लाफ जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

गीर का जंगल एशि‍या के शेरों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर्यटकों को शेर को देखने के लिए खुली जीप दी जाती है. गीर के कानून के मुताबिक, पर्यटकों का जीप से उतरना भी गैर कानूनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement