Advertisement

सेप ब्लाटर, माइकल प्लातिनी पर घटा प्रतिबंध

फीफा की एक अपील समिति ने सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी पर लगा प्रतिबंध घटाकर छह साल का कर दिया लेकिन कहा कि वे हितों के टकराव के आरोपों के दोषी हैं.

सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

फीफा की एक अपील समिति ने सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी पर लगा प्रतिबंध घटाकर छह साल का कर दिया लेकिन कहा कि वे हितों के टकराव के आरोपों के दोषी हैं.

पिछले 17 साल से फीफा के अध्यक्ष रहे ब्लाटर और युएफा अध्यक्ष प्लातिनी पर प्रतिबंध आठ साल का था.

दोनों को हितों के टकराव का दोषी पाया गया जब ब्लाटर ने 2011 में प्लातिनी को एक दशक पहले बिना किसी करार के किये गए सलाहकार के काम के लिए 20 लाख डॉलर के भुगतान को मंजूरी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement