Advertisement

Italian Open: सेरेना को बड़ा झटका, करियर के 1000वें मैच में मिली हार

सेरेना विलियम्स को करियर के 1000वें टूर मैच में पराजय का सामना करना पड़ा. उन्हें इटालियन ओपन टेनिस के दूसरे दौर में नादिया पोडोरोस्का ने 7- 6, 7-5 से हराया.

Serena Williams (Getty) Serena Williams (Getty)
aajtak.in
  • रोम,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • इटालियन ओपन के दूसरे दौर में अर्जेंटीना की खिलाड़ी से हारीं
  • करीब दो घंटे तक चले मैच में सेरेना का नादिया ने मात दी

सेरेना विलियम्स को करियर के 1000वें टूर मैच में पराजय का सामना करना पड़ा. उन्हें इटालियन ओपन टेनिस के दूसरे दौर में नादिया पोडोरोस्का ने 7- 6, 7-5 से हराया.

चार बार की चैम्पियन आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से टेनिस नहीं खेला है उन्हें करीब दो घंटे तक चले मैच में अर्जेंटीना की खिलाड़ी ने हराया.

सेरेना ने हार के बाद कहा, ‘क्लेकोर्ट पर पहला मैच कठिन होता है. शायद कुछ और मैचों की जरूरत है. मैं अपने कोच और टीम से बात करके देखूंगी कि क्या हो सकता है.’

Advertisement

गत चैम्पियन सिमोना हालेप को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर के खिलाफ चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा. वह उस समय 6-1, 6-1 से आगे थीं.

दूसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका को अमेरिका की जेसिका पेगुला ने 7-6, 6-2 से हराया. वहीं, चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन को बारबोरा के ने 6-1, 6-4 से मात दी.

शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी और पूर्व चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा अगले दौर में पहुंच गईं.

पुरुष वर्गमें राफेल नडाल ने स्थानीय युवा जानिक सिनेर को 7-5, 6- 4 से हराया. वहीं, रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव हमवतन असलान कारात्सेव से 2- 6, 6-6 से हार गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement