Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना ने 23वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर रचा इतिहास

आखिरकार सेरेना विलियम्स 23वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर ओपन एरा में सर्वाधिक सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने का कीर्तिमान रचने में कामयाब हुईं.

सेरेना विलियम्स सेरेना विलियम्स
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

आखिरकार सेरेना विलियम्स 23वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर ओपन एरा में सर्वाधिक सिंगल्स वुमंस ग्रैंड स्लैम जीतने का कीर्तिमान रचने में कामयाब हुईं. शनिवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में खुद से एक साल बड़ी 35 वर्षीय सेरेना ने अपनी बहन वीनस को आसानी से सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी. इसके साथ सेरेना अब फिर से वर्ल्ड नंबर वन पर काबिज हो गई हैं.

Advertisement

 सर्वाधिक 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सेरेना ने सर्वाधिक 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का सिंगल्स खिताब हासिल करने का भी रिकॉर्ड बना डाला है. ऑल टाइम ग्रैंड स्लैम की बात करें, तो सेरेना 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नैन्सी बोल्टन को पछाड़ा.

स्टेफी ग्राफ का रिकॉर्ड ध्वस्त किया
सेरेना अब जर्मनी की स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़ते हुए ओपन एरा में सर्वाधिक सिंगल्स महिला ग्रैंड स्लैम जीतने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई हैं. पिछले साल विंबल्डन का टाइटल जीतने के साथ ही उन्होंने दिग्गज ग्राफ के ओपन एरा के सर्वाधिक 22 ग्रैंड स्लैम जीतने की बराबरी की थी. लेकिन उसके बाद यूएस ओपन का सेमीफाइनल गंवा बैठी थीं.

...लेकिन मार्ग्रेट कोर्ट अब भी अव्वल
1968 में खत्म हुए एमेचर एरा को शामिल करते हुए ऑल टाइम सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीतने की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की मार्ग्रेट कोर्ट अब भी सेरेना से आगे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार कोर्ट ने 24 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम पर कब्जा किया है.

Advertisement

सेरेना के 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम
-ऑस्ट्रेलियन ओपन- 7
-फ्रेंच ओपन - 3
-विंबल्डन - 7
-यूएस ओपन -6

ग्रैंड स्लैम जीत में पुरुषों से भी आगे सेरेना (ओपन एरा)
-सेरेना विलियम्स - 23
-स्टेफी ग्राफ - 22
-क्रिस एवर्ट/ मार्टिना नवरातिलोवा-18
-रोजर फेडरर-17
-पीट सैम्प्रास/राफेल नडाल-14


 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement