Advertisement

Australian open: क्वारनटीन से निकलते ही बेटी को चिड़ियाघर ले गईं सेरेना

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले सेरेना विलियम्स एडिलेड में शुक्रवार को नाओमी ओसाका से नुमाइशी मैच खेलेंगी, लेकिन उससे पहले 14 दिन का पृथकवास पूरा होने पर वह अपनी बेटी को चिड़ियाघर लेकर गईं.

Serena Williams (Getty) Serena Williams (Getty)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • पृथकवास के बाद अपनी बेटी को चिड़ियाघर लेकर गईं
  • साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन 8 फरवरी से

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले सेरेना विलियम्स एडिलेड में शुक्रवार को नाओमी ओसाका से नुमाइशी मैच खेलेंगी, लेकिन उससे पहले 14 दिन का पृथकवास पूरा होने पर वह अपनी बेटी को चिड़ियाघर लेकर गईं. 

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल के तहत ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए आए सभी टेनिस खिलाड़ियों को 14 दिन पृथकवास में रहना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 8 फरवरी से शुरू होगा.

Advertisement

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा कि वह रोज कैलेंडर पर एक दिन काटती थी और अपनी तीन वर्ष की बेटी ओलंपिया के साथ पूरा समय बिताया.

Serena Williams with her daughter Alexis Olympia (Getty)

देखें: आजतक LIVE TV 

पृथकवास से निकलने के बाद सबसे पहले क्या किया, यह पूछने पर 39 साल की सेरेना ने कहा, ‘हम चिड़ियाघर गए.’

उन्होंने कहा, ‘तीन साल की बेटी के साथ एक कमरे में बंद रहना और उसकी सबसे अच्छी दोस्त बनना कठिन था, खासकर व्यायाम और अभ्यास के बाद. लेकिन उसके साथ समय बिताने से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement